महाराष्ट्रयवतमाल

निम्न पैनगंगा प्रकल्प का काम कराया बंद

सैकडो धरन विरोधी कार्यकर्ता पहुंचे खंबाला

आर्णी/दि.7– निम्न पैनगंगा धरन विरोधी संर्घष समिती विदर्भ मराठवाडा के निम्न पैनगंगा प्रकल्प के निम्न पैनगंगा धरणविरोधी संघर्ष समिती के तीव्र विरोध को नजरअंदाज कर बांधकाम विभाग ने किनवट तालुका के खंबाला में प्रकल्प की मुख्य दिवार का काम व खडका से खंबाला नदीपात्र से जोडने वाले कच्चे रपटे का काम 3 मई को शुरू किया. जिसके बाद संघर्ष समिती व्दारा चलो खंबाला का नारा देने पश्चात सैकडो धरणविरोधी किसानों ने खंबाला में सोमवार 6 मई को धडक देते हुए प्रकल्प का काम रुकवा दिया. इसी तरह बांधकाम विभाग के विरुध्द अपना गुस्सा प्रकट किया.

शुरूवात से ही निम्न पैनगंगा प्रकल्प वादग्रस्त रहा है. विदर्भ बांधकाम विभाग ने इस प्रकल्प का काम हाथ में लिया है. बाढग्रस्त क्षेत्र के 95 गांव का इस प्रकल्प को तीव्र विरोध है. यह विषय न्याय प्रविष्ठ है. हाल में चुनाव की आचार संहिता लागू है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने किनवट व हिंगोली में प्रचार के समय इस प्रकल्प को जनता का विरोध रहने पर आचार संहिता खत्म होते ही बैठक लेने की घोषणा की गई थी. मगर आचार संहिता में ही खोदकाम शुरू हो गया. नदी पात्र रस्ता तैयार करने पर सोमवार को सुबह समिती के पदाधिकारियों व किसान जमा हो गए.

प्रकल्प के स्थान पर किनवट तहसीलदार डॉ. शारदा चोंडेकर, गटविकास अधिकारी पुरुषोत्तम वैष्णव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रामकृष्ण मलघने, नायब तहसीलदार विकास राठोड, अभियंता अनिकेत गुल्हाने, मांडवी थानेदार गफ्फार शेख, सिंदखेड थानेदार सुशांत किनगे उपस्थित थे.

बांध विरोधक का कडा विरोध देखते हुए बांधकाम विभाग व्दारा प्रकल्प का काम बंद रखा जाएगा, ऐसी घोषणा की गई. इस समय संघर्ष समिती अध्यक्ष प्रल्हाद जगताप, मुबारक तंवर, बंडुसिंग नाईक, प्रल्हाद गावंडे, विजय राऊत, डॉ. बाबा डाखोरे, डॉ. सुप्रिया गावंडे, गुलाब मेश्राम, निलेश कुमरे, भगवतीप्रसाद तितरे, जयराम मिश्रा आदि सहित धरण विरोधी व किसान उपस्थित थे.

Back to top button