अमरावतीमहाराष्ट्र

एनीमिया पर कार्यशाला संपन्न

अमरावती/दि.4– आयएपी मुंबई शाखा द्वारा विगत दिनों मुंबई में एनीमिया पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें प्रशिक्षकों के रूप में अहमदाबाद की बालरोग विभागप्रमुख डॉ. नेहल पटेल, मुंबई नेवी हॉस्पिटल के डॉ. बालमुकुंद, मुंबई के सुप्रसिद्ध हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ गणात्रा व अमरावती बालरोग चिकित्सक डॉ. सतीश अग्रवाल ने उपस्थित बालरोग विशेषज्ञों के समक्ष एनीमिया के कारणों, लक्षणों और उपाययोजना की चर्चा की.
सभी प्रशिक्षकों में उपस्थितों के प्रश्नों के समुचित उत्तर दिये. इस सत्र की सफलतार्थ मुंबई आयएपी की अध्यक्ष डॉ. नेहल शाह, सचिव डॉ. शिखा अग्रवाल, आगामी अध्यक्ष डॉ. राजेश कसला एवं संचालक डॉ. अनीता पाटील ने कड़ा श्रम किया. आयएपी अमरावती शाखा की इस उपलब्धि हेतु शाखा के अध्यक्ष डॉ. शैलेश जैस्वाल, सचिव डॉ. निलेश पाचकवडे, कोषाध्यक्ष डॉ. रितुराज देशमुख सहित सभी ने डॉ. अग्रवाल का अभिनंदन किया.

Back to top button