बुद्ध जयंती महोत्सव पर शहर में विश्वशांति रैली

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक से हुई शुरुआत

* पुलिस आयुक्त रेड्डी ने रैली को दिखाया पंचशील ध्वज
अमरावती/दि.13-बुद्ध जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार 12 मई को विश्वशांति रैली निकाली गई. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक से रैली की शुरुआत हुई. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपजिलाधिकारी अनिल भटकर के हाथों पंचशील ध्वज दिखाकर रैली की शुुरुआत की गई. रैली के माध्यम से शांति का संदेश दिया गया. सर्वप्रथम तथागत भगवान गौतम बुद्ध का पूजन किया गया.
विश्वशांति रैली की औपचारिक शुरुआत डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक से हुई. भदंत बुद्धघोष महाथेरे व भिक्खू संघ ने बुद्धमूर्ति का पूजन किया. समता सैनिक दल की कार्याध्यक्ष सुनील इंदूरकर ने डॉ. बाबसाहेब आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की. इस अवसर पर एड. वासुदेव नवलानी, महागुरु स्वामी, फादर जोस, हाफिज नजीमोद्दीन अन्सारी, धम्मचारी संघवरी, भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, उत्सव आयोजक सुनील रामटेके, प्रहार के बंटी रामटेके, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर सहित अन्य मान्यवर रैली उद्घाटन कार्यक्रम में सहभागी हुए थे. श्वेत वस्त्र परिधान कर तथा हाथ में मोमबत्ती लेकर अनुयायी उत्सव में शामिल हुए. मधु हिरेकन ने संत गाडगे बाबा की वेशभूषा परिधान कर रैली में भाग लिया. इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज, सावित्रीबाई फुले, माता जिजाउ की वेशभूषा किए अनुयायी सभी का आकर्षण रहे. एसएसडीएम की भाग्यश्री जवंजाल और विद्या अडसड ने संविधान की प्रस्तावन का पठन किया. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने विश्वशांति रैली को पंचशील ध्वज दिखाया. रैली में चार रथ, सोनल रंगारी का मर्दानी खेल, लेजिम पथक आकर्षण का केंद्र रहे. इर्विन चौक, रेलवे स्टेशन, बसस्थानक, रुक्मिणी नगर, सबनीस प्लॉट, यशोदानगर मार्ग से भ्रमण करते हुए रैली भीमटेकडी पहंचुी. रैली में भगवान गौतम बुद्ध का रथ आकर्षक रोशनाई से सजाया गया था. सादगी से निकाली गई इस रैली में छत्रपति शिवाजी महाराज और महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का भी समावेश था. रैली का संचालन वर्षा मनोहर पाटिल और प्रा. डॉ. प्रफुल्ल गवई ने किया. इस अवसर पर विनोद कुंभलवार, कल्पना सिरसाठ, प्रा. प्रीति गवई, सविता गायकवाड, कविता रामटेके, मनोहर घोडेस्वार, मनोज शेगोकार, भरत पाटिल, मनीष भंकले व सैकडों अनुयायी उपस्थित थे. रैली के माध्यम से अनुयायियों ने अहिंसा और शांति का संदेश दिय. रैली का समापन भीमटेकडी में हुआ.
* पांच दिनों का उत्सव
आयोजकों ने 8 से 12 मई दौरान भीमटेकडी परिसर में पांच दिवसीय बुद्ध जयंती उत्सव मनाया. महोत्सव अंतर्गत चित्रकला, रंगोली, छायाचित्र प्रदर्शनी, एकल नाट्य, बुद्ध-भीम गीतों पर नृत्य, गायन स्पर्धा आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य आयोजक सुनील रामटेके थे.

 

Back to top button