महाराष्ट्र
बिहाली में मनाया विश्व आदिवासी व अगस्त क्रांति दिन
सोलर चरखा केंद्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन
बिहाली/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय गोलादेव परिसर में स्पर्श प्रतिष्ठान व्दारा संचालित सोलर चरखा केंद्र में अगस्त क्रांति दिन तथा विश्व आदिवासी दिन मनाया गया. इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेष्ठ समाजसेवक गोविंद कासट ने की थी.
इस समय स्पर्श प्रतिष्ठान की अध्यक्षा प्रा. विद्या, विजय लुंगे, सेवा सहयोग संस्था पुणे के अमेय देशपांडे, सुदीपा भट्टाचार्य, नंदकुमार बंड, प्रदीप चौधरी, बद्दू कास्देकर, अभिमन्यु बोंडे, नेत्रदीप चौधरी, सर्जेराव पाटिल, अशोक दुबे, छाया सहारे, डॉ. वसंत लुंगे, श्रद्धा पाटिल, शंकरराव पोटे उपस्थित थे.