अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में सिंगल केबल का विश्व का पहला स्कॉय वॉक

निर्माण कार्य में आ रही बाधा हुई दूर

* जन 2025 में पर्यटकों को के लिए खुलेगा
* अभियंता अक्षय महल्ले ने दी जानकारी
चिखलदरा/दि.27-अमरावती जिले के चिखलदरा में विश्व का पहला सिंगल केबल पर स्कॉय वॉक बनाया जा रहा है. एशिया को सबसे लंबा यह पुल है. स्कॉय वॉक निर्माण में आ रही बाधा दूर होने से जून 2025 में यह स्कॉय वॉक पर्यटकों के लिए खुलेगा, यह जानकारी अभियंता अक्षय महल्ले ने दी.
* सुरक्षा के लिए हुई विंड टनेल टेस्ट
समुद्र तल से यह स्थान 1988 मीटर उंच व उच्च हवा अभिसरण क्षेत्र में आने से सुरक्षा के लिए विंड टनेल टेस्ट आयआयटी द्वारा की जा रही है. स्कॉय वॉक का 90 प्रतिशत सिविल वर्क पूर्ण हुआ है. अब मेकॅनिकल काम शुरु होगा. इसकी तैयारी शुरु है, ऐसा महल्ले ने बताया.

टिकट 200 रुपये तक, बच्चों को निम्म, कैफेटेरिया, उद्यान की स्थापना
शासन के सिडको मार्फत यह स्कॉयवॉक इंदौर की कंपनी की ओर से बनाई जा रही है. उसके लिए 40.26 करोड खर्च आने वाला है. दुनिया भर में डबल केबल रोपवे ब्रिज है. मगर यह स्कॉयवॉक सिंगल केबल का है. जून 2025 में यह स्कॉयवॉक पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. 200 रुपये तक तिकट रहेगी. छोटे बच्चों को निम्म टिकट लगेगी. उद्यान, कैफेटरिया आदि सुविधा यहां रहेंगी.
परेशीनी दूर
जून 2025 में पर्यटकों के लिए होगा शुरू, खंबे की उचांई लगभग 40 मीटर है. गोराघाट व हिरकेन पाइंट पर खंबे खडे किए गए है. अमरावती शहर से चिखलदरा 84 किमी है. 2 घंटे में इस पर्यटक स्थल पर पहुंचा जा सकता है.

Back to top button