कारंजा/दि.10 – डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक स्थानीय संतोष हरिभाऊ दुर्गे ने अपने बच्चे के लिए मेडीकल से दूध पाऊडर का पैकेट खरीदा. घर जाकर उसे फोडा तब उसमें इल्ली निकली. शुक्रवार 9 अगस्त को घटित इस गंभीर मामले की शिकायत दुर्गे ने अन्न व औषधि प्रशासन (एफडीए) के पास ऑनलाईन दर्ज की है.
कारंजा निवासी संतोष दुर्गे के बच्चे को नेर के एक डॉक्टर ने दूध पाऊडर देने की सलाह दी. इसके मुताबिक पिछले 10 माह से वह बच्चे को दूध पाऊडर दे रहे थे. शुक्रवार को उन्होंने कारंजा बाईपास परिसर के एक मेडीकल दुकान से दूध पाऊडर खरीदी किया. घर जाकर बच्चे को देने के लिए वह पैकेट फोडा तब उसमें इल्ली निकली. यह बात बच्चे के स्वास्थ के लिए हानिकारक है. पैकेट में दूध पाऊडर भरते समय लापरवाही बरतनेवाली संबंधित कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग शिकायत में की गई है.
* जांच होंगी
इस संदर्भ में शिकायत की गई है. मामले की गहन जांच की जाएगी.
– रावसाहेब वाकडे, अन्न निरीक्षक, कारंजा.