महाराष्ट्र

यशोमति ने दी अपने स्टाफ को भावभीनी विदाई

स्टाफ के हर एक सदस्य को कुमकुम-तिलक लगाकर उतारी आरती

* कई स्टाफ सदस्य गले लगकर रो पडे, कईयों ने पांव भी छुए
मुंबई/दि.1- महाविकास आघाडी सरकार में महिला व बालविकास मंत्री रहने के साथ ही अमरावती जिले की पालकमंत्री रहनेवाली एड. यशोमति ठाकुर ने अकस्मात घटित राजनीतिक घटनाक्रम के बाद सीएम उध्दव ठाकरे द्वारा इस्तीफा दिये जाने और आघाडी सरकार के गिर जाने के पश्चात गत रोज मुंबई मंत्रालय स्थित अपना कक्ष खाली कर दिया और वे अपने कार्यालय में लगायी गई अपने पिता व पूर्व विधायक स्व. भैय्यासाहब ठाकुर की तस्वीर लेकर वहां से निकली. इससे पहले एड. यशोमति ठाकुर ने अपने कार्यालय में काम करनेवाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भावपूर्ण विदाई देते हुए खुद उनसे बडे विनम्रतापूर्वक विदाई ली.
अपने कार्यालय से रवाना होने से पहले पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने अपने विभाग के प्रधान सचिव से लेकर तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी और विगत ढाई वर्षों के दौरान दिये गये सहयोग के लिए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया. इस समय यशोमति ठाकुर ने अपने विभाग के प्रमुख सचिव, निजी सचिव, विशेष अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, चपरासी, खानसामा व सुरक्षा गार्ड जैसे सभी कर्मचारियों को शाल प्रदान करते हुए सम्मानित किया. यशोमति ठाकुर द्वारा किये गये सम्मान और उनके द्वारा ली जा रही इस अनूठी विदाई से उनके कई स्टाफ सदस्य भावविभोर हो गये और फफक-फफक कर रो पडे. जिन्हें यशोमति ठाकुर ने ममत्वभरी सांत्वना दी. वहीं कई स्टाफ सदस्यों ने उनके बाकायदा पांव छूकर आशिर्वाद प्राप्त करते हुए उन्हें विदा किया.

Related Articles

Back to top button