महाराष्ट्रयवतमाल

यवतमाल पुलिस ने डकैतो को मुंबई में दबोचा

महागांव तहसील में डाला था डाका

यवतमाल/दि. 3– महागांव तहसील के चिल्ली गोकुलवाडी के डकैती के प्रकरण के दो आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए आरोपियों के नाम नांदेड जिले के किनवट गंगानगर निवासी चंदू राऊत (30) और राजू देवकर (28) है.
जानकारी के मुताबिक गत 8 जून को चिल्ली गोकुलवाडी खेतशिवार में रहनेवाले संतोषकुमार पांडे के घर 6 से 7 लोगों ने डाका डाला था. पांडे परिवार से मारपीट कर नकद राशि और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 33 लाख 50 हजार रुपए का माल उडा लिया था. इस प्रकरण में महागांव थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. इस प्रकरण में 21 जून को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने 2 डकैतो को गिरफ्तार किया था. उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग दल गठीत कर जांच शुरु की थी. ऐसे में दो आरोपी मुंबई में रहने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुंबई पहुंचकर उल्हासनगर धोबीघाट परिसर में जाल बिछाया और वहां से चंदू राऊत और राजू देवकर को कब्जे में लेकर महागांव पुलिस के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी हनुमंत गायकवाड, अपराध शाखा के निरीक्षक ज्ञानोबा देवकते, निरीक्षक धनराज नीले के मार्गदर्शन में शरद लोहकरे, कुणाल मुंडोकर, रमेश राठोड, सागर अन्नमवार, संतोष जाधव, शेख हबीब के दल ने की.

Related Articles

Back to top button