यवतमाल पुलिस की ड्रग्स माफिया पर नागपुर में कार्रवाई
एक गिरफ्तार, एमडी, चरस व नकद राशि जब्त

यवतमाल /दि.1 – ड्रग्स माफिया का विदर्भ का नेटवर्क चलाने वाला यवतमाल पुलिस के हत्थे लगा है. 28 मार्च को एलसीबी के दल ने कलंब के एक ड्रग्स करियर को कब्जे में लिया. तलाशी में उसके पास से 26 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ. इस ड्रग्स की आपूर्ति करने वाले का नाम सामने आते ही एलसीबी के दल ने नागपुर के निर्मल नगरी टाउनशीप में रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एमडी ड्रग्स, चरस और नकद राशि जब्त की गई है. यह कार्रवाई रविवार 30 मार्च को की गई. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम इस्तीयाक हुसैन मोहसीन हुसैन उर्फ इस्तीयाक खादीम (सेवक) (45) है.
इस्तीयाक हुसैन यह ताजबाग में खादीम यानि सेवक के रुप में रहता था. वहां उसने निर्मल नगरी टाउनशीप के आलिशान बस्ती में फ्लैट लेकर एमडी ड्रग्स, चरस का विदर्भ में नेटवर्क तैयार किया था. उसका एक साथी बुटी बोरी निवासी अभय राजेंद्र गुप्ता (30) नामक युवक कलंब में ड्रग्स बिक्री के लिए पहुंचा, तब 28 मार्च को यवतमाल के एलसीबी के दल ने उसे पकड लिया. अभय की निशानदेही पर कलंब पुलिस ने इस्तीयाक हुसैन को एलसीबी दल की सहायता से दबोचा. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अभय गुप्ता से मिली जानकारी सही है या झूठी इस बाबत जांच कर यवतमाल एलसीबी के सहायक निरीक्षक संतोष मनवर का दल नागपुर पहुंचा. ताजबाग परिसर में जांच करने के बाद इस्तीयाक हुसैन यह सेवक रहने की जानकारी मिली और उसका निर्मलनगरी टाउनशीप में फ्लैट रहने का पता चला. यवतमाल एलसीबी के दल ने गोपनीय तरीके से जानकारी प्राप्त कर इस्तीयाक हुसैन के फ्लैट पर छापा मारा. वहां उन्हें 15 ग्राम एमडी ड्रग्स और 10 ग्राम चरस मिली. साथ ही मादक पदार्थ बिक्री से मिले 2 लाख 38 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए. इस कार्रवाई से नागपुर शहर में खलबली मच गई है. नागपुर में स्वतंत्र एनडीपीएस स्क्वॉड रहने के बावजूद उन्हें मादक पदार्थ नेटवर्क चलाने वाले की लिंक नहीं मिली थी. यवतमाल एलसीबी के दल ने कलंब में कार्रवाई की. पश्चात मुख्य सूत्रधार का पता लगाना जारी रखा और विदर्भ में नेटवर्क चलाने वाले इस्तीयाक हुसैन को दबोच लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, अपर पुलिस अधीक्षक पीयुष जगताप, एलसीबी निरीक्षक सतीश चवरे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक संतोष मनवर, जमादार योगेश गटलेवार, विनोद राठोड, प्रशांत हेडाउ, अजय डोले, रितुराज मेडवे, नीलेश राठोड, आकाश सहारे ने की.
* मध्यप्रदेश से कनेक्शन रहने का संदेह
विदर्भ के शहरों तक एमडी ड्रग्स, चरस जैसे महंगे मादक पदार्थ पहुंचाये जा रहे है. यह नेटवर्क चलाने वाला इस्तीयाक हुसैन यवतमाल पुलिस के हाथ लगा है. उसके पास अनेक करियर्स काम करते है. लेकिन इस्तीयाक हुसैन को मादक पदार्थ कहां से पहुंचता है. इस बाबत यवतमाल पुलिस जांच कर रही है. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक एमडी ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थ के कनेक्शन मध्यप्रदेश से जोडे जाते रहने की सूत्रों की जानकारी है.