महाराष्ट्रयवतमाल
यवतमाल का विद्यार्थी लंडन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स की मेरीट सूची में
यवतमाल/दि. 8 – यवतमाल शहर में शालेय शिक्षा पूरी करने के बाद पुणे से वकालत की पढाई हासिल करने के साथ ही एड. प्रणव विवेक देशमुख ने इंग्लैंड के ख्यातनाम लंडन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल सायंस विद्यापीठ की मेरीट सूची में स्थान प्राप्त किया है. जिसके चलते यवतमाल सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र का सम्मान हुआ है. एड. प्रणव देशमुख ने इंटरनेशनल एंड पब्लिक पॉलिसी पाठ्यक्रम की पदवी लंडन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स जैसे प्रतिष्ठित विद्यापीठ से प्राप्त की. पश्चात विद्यापीठ के कुलगुरु प्रा. एरिक न्यू मेयर के हाथों प्रणव देशमुख को पदवी प्रदान की गई. इस समय प्रणव के माता-पिता प्रा. विवेक देशमुख व प्रा. प्रतिभा देशमुख का भी विद्यापीठ की ओर से गौरवपूर्ण सम्मान किया गया.