महाराष्ट्र

हां मुझे देवेंद्रजी से तकलीफ हुई

खडसे ने एक बार फिर फडणवीस पर साधा निशाना

मुंबई/दि.१० – विगत विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा नेतृत्व से नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) पर निशाना साधा है. खडसे ने कहा कि, हमारे मुख्यमंत्री ‘ड्राय क्लीनर‘ थे और आरोप लगते ही क्लीनचिट दिया करते थे. लेकिन ऐसी क्लीनचिट ‘नाथा भाउ‘ को नहीं मिली. आखिर मुझे लेकर इतना गुस्सा क्यों . साथ ही सभी लोग कहते है कि, नाथाभाउ अच्छे आदमी है तो फिर उन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट क्यों नहीं दी गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे के जीवन पर आधारित सुनील नेवे द्वारा लिखी पुस्तक के प्रकाशन अवसर पर खुद एकनाथ खडसे ने अपनी ही पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि, उन्होंने कभी भी अपनी पार्टी के खिलाफ कोई बात नहीं कही, लेकिन उन्हें देवेंद्रजी से तकलीफ हुई तो उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की. साथ ही जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे अपनी पार्टी से सवाल पूछते रहेंगे. इस समय उन्होंने यह भी बताया कि, वे जल्द ही ‘नानाजी फडणवीस का बारभाई कारस्थान‘ नामक किताब लिखनेवाले है. जिसमें वे कई बातें उजागर करेंगे.

Back to top button