अमरावतीमहाराष्ट्र

विपरीत परिस्थिति पर मात करते येवदा का सुधांशू बना डॉक्टर

भाजपा द्वारा माता-पिता का सम्मान: नकुल सोनटक्के की पहल

दर्यापुर /दि. 11– दर्यापूर तहसील के येवदा के प्रकाश तायडे के बेटे संधाशू ने विपरीत परिस्थितियों से उठकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है. शासकीय मेडिकल कॉलेज अकोला से पांचवें स्थान पर आकर उन्होंने येवदा का नाम पंचक्रोशी मे रोशन कीया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद और बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के सुझाव पर बीजेपी की ओर से शांतनु और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया.
तहसील के येवदा के संधाशू प्रकाश तायडे को सरकारी मेडिकल कॉलेज, अकोला से एमबीबीएस पूरा करने के बाद डॉक्टर बनने का सम्मान मिला है. उन्होंने कॉलेज से पांचवीं रैंक हासिल की है और आगे पोस्ट ग्रेजुएशन करने की कोशिश करेंगे. शांतनु के पिता की एक छोटी सी कपडे की दुकान है. उन्होंने डॉक्टर बनने का सफर बहुत ही कठिन परिस्थितियों में पूरा किया. राज्यसभा सांसद व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के सुझाव पर उनके कार्य को ध्यान में रखते हुए भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के, शुभम बायस्कार, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय वाघमारे, भाजपा शाखा प्रमुख मनोज वाघमारे, सतीश टोलमारे, गोपाल ठोसर, युवा मोर्चा शाखा प्रमुख मयूर वांदे, ज्ञानपाल राऊत, पंकज कान्हेरकर, ऋत्विक गावंडे आदि ने शांतनु और उनके माता-पिता को शॉल, श्रीफल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सचिन बोदडे, सृष्टि तायड़े और अन्य इस वक्त उपस्थित थे. ऐसी जानकारी भाजपा प्रचार प्रमुख ऋषिकेश इंगले ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

Related Articles

Back to top button