महाराष्ट्र

महषिर्र् वाल्मिकी योग साधना की ओर से 19 से 23 तक योग शिविर का आयोजन

वायगांव/ दि. 18– श्री क्षेत्र वायगांव तहसील भातकुली जिला अमरावती में महर्षि वाल्मिकी योग साधना केन्द्र की ओर से 1 मई से 10 मई इस कालावधि में गांव के होनहार लडके- लडकियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया जाता है. परंतु संस्था अध्यक्षा सुनीता डोगरे व योग व्यसनमुक्ती प्रचारक अशोक डोंगरे ने निर्धारित किया है. कि बुधवार 19 फरवरी से 23 फरवरी यह पांच दिवसीय योग शैक्षणिक, सामाजिक परिवर्तन शिविर का आयोजन नि:शुल्क किया गया है. संस्था की ओर से योग क्लास नियमित शुरू रखने पर गांव के युवा वर्ग तथा बालक को बीमारी, रोगी- निरोगी, हाईब्ल्ड प्रेशर, हदयविका, डायबिटिज, मानसिक विकार, तनाव, हायपरटेन्शन, नकारात्मकता, नशे से मुक्त करने तथा बुरे विचारों को दूर करने के लिए तथा समाज का निर्माण भावी पीढी में सदगुणों का निर्माण हो. इसलिए योगसाधना का लाभ सभी बच्चे, युवा, युवतिया ले सके, ऐसी आशा सुनीता अ. डोगरे ने व्यक्त की.

 

Back to top button