मुंबई/दि.23-लोकसभा चुनाव की घोषणा होकर नामांकन भी शुरू हो गए हैं. किंतु अभी तक यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है. तो अभी भी मतदाता बनकर इस चुनाव में वोट डालने का अवसर है. मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर में रहने वाले 18 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए अब भी मतदाता बनने का मौका है. यदि इन शहरों में रहने वाले नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है, तो ऐसे लोग 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए नागरिकों को चुनाव आयोग का फार्म नंबर-6 भरना होगा.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के आखिरी तारीख से 10 दिन पहले तक लोग मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची में नाम शामिल होने के बाद ये चुनाव में वोटिंग भी कर सकेंगे.
महाराष्ट्र में लोकसभा की 13 सीटों के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. इसमें मुंबई की 6 सीटों के अलावा, कल्याण, ठाणे, भिवंडी, पालघर, नाशिक, धुलिया, दिंडोरी सीट का समावेश है. इन सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है, जबकि 20 मई को मतदान होगा. ऐसे में मतदाता बनने के लिए नागरिक 23 अप्रैल तक फार्म भरकर आवेदन कर सकेंगे.
* मतदाता सूची में नाम पंजीयन के लिए क्या करना होगा?
चुनाव आयोग का फार्म नंबर-6 भरकर आवेदन करना होगा. नागरिक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से फार्म भर सकेंगे.
* आवेदन फार्म भरने की अंतिम तारीख क्या है?
यदि आप मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर में रहते हैं, तो 23 अप्रैल तक फार्म भर सकेंगे.
* नाम मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं,यह कैसे मालूम होगा?
केंद्रीय चुनाव आयोग की वेबसाइट https://www. eci.gov.in और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट https://ceo.maharashtra.gov.in पर मतदाता सूची देख सकेंगे.
* मतदाता शिकायत और जानकारी कैसे हासिल कर सकते हैं?
मतदाता चुनाव आयोग के 1950 टोल फ्री क्रमांक पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं और आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
मतदाताओं की स्थिति
पुरुष मतदाता -4,78,62,337
महिला मतदाता -4,41,87,301
किन्नर मतदाता – 5,558
कुल मतदाता – 9,20,55,196
* प्रदेश में आयु वर्गवार मतदाता
आयु वर्ग कुल मतदाता प्रतिशत
18-19 1172418 1.27%
20-29 16729316 18.17%
30-39 20790742 22.59%
40-40 20233507 21.98%
50-59 15351271 16.68%
60-69 9812225 10.66%
70-79 5338281 5.80%
80-90 2095822 2.28%
90+ 531614 0.58%
कुल 9,20,55,196 100%
* 24,126 मतदाता बढे
साल 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रदेश में अभी तक 24 हजार 126 नए मतदाता बने हैं. बीते 15 मार्च को राज्य में 9 करोड 20 लाख 31 हजार 070 मतदाता थे. चुनाव आयोग ने 16 मार्च को मतदान की तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद 18 मार्च तक राज्य में वोटरों की संख्या बढकर 9 करोड 20 लाख 55 हजार 196 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाता 4 करोड 78 लाख 62 हजार 336 है. जबकि महिला मतदाता 4 करोड 41 लाख 88 हजार 301 है. वहीं किन्नर मतदाता 5 हजार 558 है.