महाराष्ट्रमुख्य समाचार

तुम्हें छत्रपति की कसम, आत्महत्या मत करना

सीएम शिंदे ने की किसानोेें से भावनात्मक अपील

मुंंबई/दि.23- हमारी सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है. किसानोें की आय के साथ ही उनके जीवनस्तर की गुणवत्ता को बढाने के लिए तमाम आवश्यक प्रयास किये जायेंगे. इसके तहत खेतोें से बाजार तक पूरी तरह पारदर्शक वितरण श्रृंखला तैयार की जायेगी और नियमित कर्ज अदायगी करनेवाले किसानों को आगामी सितंबर माह से 50 हजार रूपये का अनुदान भी वितरित किया जायेगा. ऐसे में राज्य के सभी किसानों को चाहिए कि, वे अपनी सरकार पर भरोसा बनाये रखे और कोई आत्मघाती कदम न उठाये. इस आशय की भावनात्मक अपील करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, तुम्हेें छत्रपति शिवाजी महाराज की कसम है, आत्महत्या मत करना.
विधान मंडल के पावस सत्र में किसानोें से संबंधित मामलों को लेकर विधानसभा में नियम 293 के तहत हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए सीएम शिंदे ने जहां एक ओर राज्य के किसानों हेतु विविध योजनाएं घोषित की. वही महाराष्ट्र के किसानों के नाम एक खुला पत्र भी लिखा. जिसमें किसानों से हाथ जोडकर और उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की शपथ देकर आत्मघाती कदम नहीं उठाने का आवाहन किया गया है.

Back to top button