महाराष्ट्र

युवा डॉक्टर ने की आत्महत्या

गुरूवार सुबह से था लापता

लाखांदुर तहसील के पिंपलगांव की घटना
भंडारा- दि.29 एमबीबीएस पूरा कर इंटर्नशिप करनेवाले डॉक्टर ने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना लाखांदुर तहसील के पिंपलगांव (को.) के जंगल परिसर में कल शुक्रवार की सुबह 9 बजे उजागर हुई. गुरूवार की शाम व्यायाम के लिए जाने का कहकर वह घर से निकला था. उसने आत्महत्या क्यों की. यह स्पष्ट नहीं हो पाया.
दुर्वास नानक नाकाडे (22, पिंपलगांव त.लाखांदुर) यह आत्महत्या करनेवाले डॉक्टर का नाम है. उसने पुणे के बी. जे. वैद्यकीय महाविद्यालय से एम.बी.बी.एस. की पढाई पूरी की थी. फिलहाल वह इंटर्नशिप कर रहा था. दीपावली के लिए 4 दिन पहले पिंपलगांव घर आया था. गुरूवार की शाम व्यायाम करने के लिए परिवार के सदस्यों को कहकर साइकिल से घर से बाहर निकला. मगर देर रात तक घर नहीं लौटा. इसके कारण परिवार के लोगों ने उसकी खोज शुरू की. परंतु कहीं पता नहीं चला तब परिवार के सदस्यों ने लाखांदुर पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत दी. इस बीच शुक्रवार की सुबह 9 बजे लापता डॉक्टर दुर्वास की लाश गांव के तालाब में तैरती हुई नजर आयी. खबर मिलते ही पुलिस ने तैराको की सहायता से लाश बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

 

Related Articles

Back to top button