महाराष्ट्र

भीषण दुर्घटना में युवा अभियंता की मौत

वर्धा /दि. 20– समृद्धि महामार्ग पर हुई दुर्घटना में युवा अभियंता की मृत्यु हो गई. जबकि पत्नी घायल हो गई. शनिवार 18 जनवरी की मध्यरात्रि के बाद यह घटना घटित हुई. मृतक का नाम स्थानीय भगतसिंग चौक निवासी अभिलाष चंद्रभान ढोणे है.
अभिलाष ढोणे नागपुर से वर्धा की तरफ आ रहा था तब जामठा नागपुर से समृद्धि महामार्ग पर जाते समय कंटेनर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अभिलाष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसकी पत्नी रुचिका बाल-बाल बच गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, चालक की तरफ का हिस्सा कंटेनर चीरता चला गया. इसमें अभिलाष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. आईटी इंजीनियरिंग की शिक्षा लेकर अभिलाष पुणे की आईटी कंपनी में नौकरी करता था. सवा माह पूर्व ही उसका विवाह हुआ था. इस घटना के कारण ढोणे परिवार में शोक व्याप्त है.

Back to top button