महाराष्ट्र

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन

कोरोना से थे संक्रमित

मुंबई/दि.२१– दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान (88) का कोरोना संक्रमण से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में निधन हो गया. देर रात से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और वे वेंटीलेटर पर थे. दिलीप के दूसरे भाई एहसान खान (90) की भी तबीयत नाजुक है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उन्हें भी क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है. दोनों भाइयों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें आर्टिफिशियल ब्रीदिंग सपोर्ट लगाया गया. दोनों भाई रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती में भर्ती कराया गया था.
लीलावती हॉस्पिटल के डॉ. जलील पार्कर ने असलम खान के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, महान अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान को शुगर, ब्लडप्रेशर और हार्ट से जुड़ी समस्याओं के साथ कोविड-19 संक्रमण था. तड़के उनका निधन हो गया.
दिलीप कुमार-सायरा सुरक्षित हैं
दिलीप के दोनों भाई असलम और एहसान अलग घर में रहते थे. लिहाजा वे और सायरा बानो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं. भाइयों में संक्रमण की पुष्टि के बाद दिलीप कुमार और सायरा का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया. दिलीप कुमार ने अप्रैल में अपने फैन्स से अपील करता हुए एक पोस्ट भी शेयर किया था. इसमें लिखा था कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कोरोना महामारी के दौर में अपने घर पर ही सुरक्षित रहें.

Related Articles

Back to top button