अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

25 से 45 रुपए बढेगा आपका बिजली बिल

नए साल में मूल्यवृद्धि का झटका

मुंबई/दि. 4- प्रदेश की जनता को नए वर्ष में बिजली मूल्यवृद्धि का शॉक लगने की पूरी संभावना है. जिससे घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल प्रतिमाह 10 से लेकर 65 रुपए तक बढने वाला है. बिजली नियामक आयोग ने सीमित दरवृद्धि को अनुमति देने का दावा किया है. सामान्य उपभोक्ताओं के लिए यह दरवृद्धि प्रतिमाह 25 से 45 रुपए रहेगी.
* खेती से लेकर इंडस्ट्री
नियामक आयोग ने बिजली कंपनी को उसके प्रस्ताव की तुलना में कम दर की अनुमति दी है. उस हिसाब से खेतीबाडी के लिए यह मूल्य वृद्धि 20 से 30 पैसे प्रति यूनिट रहेगी. औद्योगिक ग्राहकों के लिए 35 पैसे, कर्मिशिय हेतु 55 पैसे और गृह निर्माण सोसायटी के लिए 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली बिल बढेगा.
* कोयले के बढते दाम है कारण
बिजली दर बढाने का निर्णय कोयले के रेट में दिनोंदिन हो रही बढोतरी बताया गया है. ईंधनभार पर महावितरण कंपनी रेट बढने की वजह से 386 करोड रुपए अधिक खर्च बढ रहा है. ईंधन समायोजन शुल्क के रुप में मंजूरी दिए जाने की जानकारी नियामक आयोग दे रहा है. आयोग के आदेशानुसार 2023-24 आर्थिक वर्ष में 3 प्रतिशत और 24-25 वर्ष में 6 प्रतिशत बढोतरी मंजूर की गई है.

Back to top button