-
आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई
मुंबई/दि.२१ – रेलवे में विविध पदों पर नौकरी लगाकर देने का प्रलोभन दिखाकर बेरोजगार युवकों को ठगने वाले आरोपी को खारघर पुलिस ने हिरासत में लिया है. बीते दो वर्षों से खारघर पुलिस दिपककुमार सिन्हा की तलाश में थी. दिपककुमार सिन्हा मुलत: गुजरात के वडोदरा परिसर में रहने वाले बताया गया है. उसने खारघर में कार्यालय बनाकर वहां पर युवकों को ठगने का काम किया था. रेलवे में विविध पदों पर नौकरी लगाकर देने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपए ऐठने का काम किया था. पैसे देने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र देकर वह फरार हो गया था. यह मामले सामने आने के बाद सिन्हा के खिलाफ खारघर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया था. उस समय उसने २२ से अधिक युवकों को १ करोड ३ लाख ७९ हजार रुपए से चुना लगाया था, लेकिन कोई भी पुख्ता जानकारी किसी के पास नही थी. आर्थिक अपराध शाखा कक्ष-२ की टीम उसे ढुढ रही थी. इस दरमियान गुजरात के वडोदरा परिसर में वह रहने की जानकारी सामने आयी. जिसके बाद वरिष्ठ निरीक्षक विजय वाघमारे की टीम ने वहां पर कुछ दिनों तक निगरानी रखते हुए सिन्हा को गुरुवार को हिरासत में लिया.