महाराष्ट्र

डोह में डूबने से युवक की मौत

अकोला जिले के बार्शीटाकली तहसील की घटना

खल्लार/ दि. 30– नदी के डोह में पैर फिसलने से डूबे एक 19 वर्षीय युवक की मृत्यु होने की घटना अकोला जिले के बार्शीटाकली तहसील के के पास गया था. दोनद ग्राम में गत रविवार को घटित हुई. मृतक युवक का नाम अकोला जिले चिपर्डा गांव निवासी यश अनिल येवले है.
जानकारी के मुताबिक यश येवले अपने दोस्त के साथ रोडगे पार्टी के लिए रविवार 28 अप्रैल को अकोला जिले के बाशी4टाकली ग्राम में आनेवाले दोनद गांव के आसरा माता मंदिर गया था. वहां जाने के बाद यश अपने दोस्तो के साथ नदी में उतरा. नदी में नहाते समय उसका पैर फिसल गया और डोह में डूब गया. दोस्तो ने उसे किसी तरह बाहर निकालकर अकोला अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. मृतक यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. शोकाकुल वातावरण में चिपर्डा ग्राम में रविवार की शाम उसकी अंत्येष्टि की गई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

 

Back to top button