महाराष्ट्र

पाबंदी के बावजूद ई-सिगरेट की गिरफ्त में युवा

11 आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख की ई-सिगरेट जब्त

मुंबई ./दि.16- पाबंदी के बावजूद मुंबई में बडी संख्या में दुकानदार ई-सिगरेट बेच रहे हैं. युवा विद्यार्थी उनके सबसे बडे ग्राहक हैं. पुलिस ने तीन ऐसे दूकानदारों को भी पकडा है, जो नाबालिगों को ई-सिगरेट बेच रहे थे. सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने 12 ठिकानों पर छापे मारकर 14 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के ई-सिगरेट और तंबाकू जैसे उत्पाद बरामद किए हैं. साथ ही दूकानदारों के खिलाफ संंबंधित कानूनों के तहत एफआईआर दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि, तीन दुकानों पर नाबालिगों को ई-सिगरेट बेची जा रही थी. तीनों दूकानदारों के खिलाफ बाल न्याय कानून की धारा 77 के तहत भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है. गौरतलब है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साल 2019 में ई-सिगरेट पर पाबंदी लगा दी थी. इसके बावजूद कुछ लोग इसे गैरकानूनी तरीके से आयात कर बेच रहे हैं.
इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम (ईएनडीएस) का प्रचलित नाम ई-सिगरेट है. इसे वेप सिगरेट के नाम से भी जाना जाता है. यह बैटरी से चलने वाला उपकरण होता है. जिसमें निकोटिन या गैरनिकोटिन का घोल डालने पर उसे धूएं में परिवर्तित कर देता है.

Related Articles

Back to top button