जिला परिषद स्कूलों के बकाया बिजली बिलों के लिए 5.88 करोड रुपए मंजूर
बंद कनेक्शन का बकाया बिल भुगतान करने का फैसला
मुंबई/दि.4 – आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लॉकडाउन में बढे हुए बिजली बिलों में उपभोक्ताओं को राहत नहीं दे सकने वाली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (महावितरण) ने अब राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से बकाया वसूलने का फैसला किया है. महाविकास आघाडी सरकार ने महावितरण को जिला परिषद स्कूलों के स्थायी रुप से बंद बिजली कनेक्शन के बकाया भुगतान के लिए 5 करोड 88 लाख 63 हजार रुपए देने की मंजूरी दी है.
स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया. महावितरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जिला परिषद स्कूलों का 11 करोड 97 लाख 3 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है. इसमें चालू बिजली कनेक्शन का 6 करोड 8 लाख 4 हजार रुपए और स्थायी रुप से बंद कनेक्शन का 5 करोड 88 लाख 63 हजार रुपए बिल बकाया है. इनमें से सरकार ने स्थायी रुप से बंद बिजली कनेक्शन का बकाया बिल महावितरण को भुगतान करने का फैसला लिया है.