अमरावतीमहाराष्ट्र

गांगरखेडा में सैकडों कार्यकर्ताओं का भाजपा में प्रवेश

चिखलदरा/दि.15-मेलघाट विधानसभा के चिखलदरा तहसील अंतर्गत आने वाले गांगरखेडा में सैकडों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया. मेलघाट में भाजपा को समर्थन मिल रहा है. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री दिनेश बचले, धारणी महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष दुर्गाताई बिसंदरे, चिखलदरा महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष सारिका पाटणकर, उपाध्यक्ष लीला मरस्कोल्हे, उपाध्यक्ष गोलू मुंडे, तहसील उपाध्यक्ष महेश मालवीय, चिखलदरा अनुसूचित जाति सेल अध्यक्ष श्रीराम आठोले, युवा तहसील अध्यक्ष दीपेश बेलकर, अल्पसंख्यक आघाडी तहसील अध्यक्ष इरफान भाई शेख, संजू राठोड, राजेश भागवत, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा सतवासे,मयुरेश्वर बघाये तालुका संघटक सुमित चावरे, राजकुमार पथोटे, रामप्रसाद आठोले, मोहन ब्राह्मणे, दिनेश बघाये, प्रमेलाला आठोले, आशिष बघाये, रोहित मोरले,आशिष गाठे, श्रीराम बेलकार, पूर्व सरपंच नाना बेठेकर, नितीन बघाये, श्याम गाठे, हरिदास गाठे, दिनेश आठोले,जगदीश सुरजे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रभुदास भिलावेकर ने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं को मजबूत करने वाली संगठन है. कार्यकर्ताओं का बडी संख्या में भाजपा में प्रवेश यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता के लिए किए कार्य की फलश्रुति है.
चिखलदरा तहसील के गांगरखेडा के कांग्रेस, युवा स्वाभिमान पार्टी, प्रहार व शिवसेना उध्दव बालासाहेब ठाकरे आदि पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. इनमें रामप्रसाद आठोले, मोहन ब्राह्मणे, राजकुमार पथोटे, श्याम गाठे,गजानन आठोले, उजेस गाठे, मनोज नागले, जितेंद्र आठोले, संतोष चतुरकर, हेमचंद आठोले, अमरलाल आठोले, दादाराव बेठेकर, दिनेश आठोले, अल्केश बेलकर, दीपक गाठे, प्रदीप सोनारे, प्रवीण सोनारे, विकास कचाहे, शिवा गाठे, गुलाब ब्राह्मणे, बलदेव बघाये, गुंटू बघाये, शिवाजी पारधे, राकेश आठोले, आविस बडोदकर, मिश्रीलाल गाठे, सुरेंद्र आठोले, गोपीचंद आठोले, नीरज आठोले, सोमेश्वर ब्राह्मणे, रोहन आठोले, हरिराम बेलकर, हिरालाल गाठे, आशिक गाठे, श्रीराम बेलकर, आकाश पारधे, राजा बिसनदरे का समावेश है. इस दौरान गांगरखेडा में भाजपा शाखा का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर व भाजपा पदाधिकारियों के हाथों किया गया.

Related Articles

Back to top button