महाराष्ट्र

पुणे में आयोजित व्याख्यान में संभाजी भिडे का विवादित बयान

15 अगस्त को बताया ‘ब्लैक डे’

* राष्ट्रगीत व राष्ट्रीय ध्वज पर भी जताई आपत्ति
पुणे / दि. 27-हमेशा अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में रहने वाले शिव प्रतिष्ठान के संस्थापक संभाजी भिडे ने फिर एक बार विवादित बयान किया है. आगामी 15 अगस्त को काला दिवस कहते हुए राष्ट्रगीत और राष्ट्रध्वज पर भी आपत्ति जताई. 15 अगस्त सही मायने में स्वतंत्रता दिवस नहीं, इस दिन विभाजन हुआ था, ऐसा संभाजी भिडे ने कहा. उनके इस बयान पर फिर एक बार राजनीतिक वातावरण गरमाने की संभावना है. पुणे के दिघी में रविवार 25 जून को संभाजी भिडे के व्याख्यान का आयोजन श्री शिव प्रतिष्ठान संस्था ने किया था. इस समय संभाजी भिडे ने संबोधित करते हुए विवादित बयान किया. जन-गण-मन यह राष्ट्रगीत नहीं हो सकता. क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर ने 1898 में इंग्लैड के राज्य के स्वागत के लिए लिखा है. 15 अगस्त यह सही मायने में स्वंतत्रता दिवस नहीं. इस दिन भारत का विभाजन हुआ था. इस दिन सभी ने उपवास करना चाहिए और दुख मनाना चाहिए. भारत का राष्ट्रीय ध्वज जब तक भगवे के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता तब तक चूप नहीं बैठने की बात भी संभाजी भिडे ने कही है.

Related Articles

Back to top button