* शीतसत्र में वित्त मंत्री अजीत पवार ने पूरक मांग को दी मंजूरी
मुंबई/दि.22- राज्य विधान मंडल के शीतकालीन अधिवेशन के पहले ही दिन अमरावती शहर की विधायक सुलभा खोडके ने शासकीय विदर्भ ज्ञान-विज्ञान संस्था (विमवि) में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 10 करोड रूपयों की निधी को पूरक मांग के तहत मंजूर करवाया. इसके साथ ही जिला स्त्री अस्पताल में 22 बेड की क्षमतावाली अतिरिक्त इमारत के निर्माण हेतु 5 करोड 56 लाख रूपयों की निधी को भी उन्होंने उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से मंजुरी दिलायी.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि जारी वर्ष में ही इससे पहले विमवि के लिए 10 करोड रूपये को मंजूरी दी जा चुकी है. वहीं अब शीतसत्र के पहले दिन अतिरिक्त 10 करोड रूपयों की निधी को मंजूरी मिलने से इस काम के लिए एक ही वर्ष में कुल 20 करोड रूपयों की निधी उपलब्ध हो गई है. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करते हुए उनके प्रति आभार ज्ञापित किया है. इस समय राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके भी विधान भवन परिसर में उपस्थित थे.