महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिंदे गुट के सभी 50 विधायक फिर जायेंगे गुवाहाटी

राज्य में राजनीतिक गतिविधियां हुई तेज

मुंबई/दि.31- महाराष्ट्र में तीन माह पहले तक महाविकास आघाडी की सरकार अस्तित्व में थी और उस सरकार में एकनाथ शिंदे राज्य के नगर विकास मंत्री हुआ करते थे. लेकिन जून माह में शिंदे ने अचानक ही शिवसेना के खिलाफ बगावत कर दी और शिवसेना के करीब 40 विधायकों को अपने साथ लेकर सत्ता से बाहर निकल गये. उस समय उन्हें 10 अन्य विधायकों का भी साथ मिला था और ये सभी 50 विधायक महाराष्ट्र से निकलकर सूरत होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे, जो महाविकास आघाडी सरकार के पतन और नई सरकार के गठन के बाद ही राज्य में लौटे थे. उस समय शिंदे गट के सभी 50 विधायकों का गुवाहाटी दौरा काफी चर्चा में था. इस घटना को अब तीन माह पूरे हो गये है. अब सीएम एकनाथ शिंदे ने संकेत दिये है कि, वे एक बार फिर अपने सभी 50 विधायकों को लेकर गुवाहाटी जायेंगे. इसके साथ ही सीएम शिंदे अपने सभी विधायकों के साथ अयोध्या दौरे पर भी जानेवाले है. ऐसे में इस समय राजनीतिक कयासों व गतिविधियों का दौर काफी तेज हो गया है.

Related Articles

Back to top button