महायुति ने तय किया फार्मूला
सिर्फ मुंबई में एकजुट, अन्य निकायों में अपने दम पर

* चुनाव निपटते ही एक बार फिर साथ आएंगे तीनों दल
मुंबई/दि.22 – महाराष्ट्र में होने वाले स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य की सत्तारूढ़ महायुती में शामिल भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना व अजित पवार गुट वाली राकांपा ने चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है. तय फॉर्म्युला के अनुसार केवल मुंबई महानगरपालिका में तीनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं अन्य सभी महानगरपालिका व नगरपंचायती चुनावों में तीनों दल अपने दम पर लड़ेंगे. लेकिन चुनाव परिणाम घोषित होते ही, तीनों दल वापस एकजुट होकर सत्ता में साथ बैठेंगे.
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक महायुती में शामिल घटक दल यदि सभी जगह अलग-अलग चुनाव लडते है, तो इससे वोटों का विभाजन होगा, जिसका महाविकास आघाड़ी सहित विपक्षी गठबंधन को लाभ मिल सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही महायुति ने मुंबई मनपा पर अपना खास रणनीतिक फोकस रखा है. जिसके बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में संकेत दिए कि मुंबई में महायुती साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
ज्ञात रहे कि, मुंबई मनपा को देश की सबसे अमीर महानगरपालिका माना जाता है और यहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना एवं राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे का गठजोड़ पहले से चुनावी मोड में सक्रिय है. ऐसे में महायुती की यह सामूहिक लड़ाई एक रणनीतिक जवाब के रूप में देखी जा रही है.
– ठाणे मनपा की स्थिति
2017 में ठाणे में शिवसेना और व भाजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जिसमें शिवसेना ने 67 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया था, वहीं भाजपा को मात्र 23 सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं तथा इस समय शिवसेना (शिंदे गट) के पास 85 पूर्व नगरसेवक है. वहीं भाजपा के पास अभी भी 23 पूर्व नगरसेवक हैं. विश्लेषकों का मानना है कि ठाणे में यदि भाजपा और शिंदे गट अलग-अलग लड़े तो आपसी टकराव और वोट विभाजन तय है, जबकि मविआ में एकजुटता रही, तो उसे सीधा फायदा मिलेगा.
इन तमाम हालात को देखते हुए महायुती की ओर से मुंबई में साथ, बाकी में स्वतंत्र लड़ाई, मगर बाद में फिर एकजुट वाला फॉर्म्युला सत्ता का संतुलन बनाए रखने की राजनीतिक रणनीति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसका महाराष्ट्र की राजनीति में इसका बड़ा असर दिख सकता है.





