अमरावती के महेंद्र राय को वैज्ञानिक का मान
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की सूची

* 75 पुस्तकें रची, 7 पेटेंट भी हैं उनके नाम
अमरावती/दि.23 – संगाबा अमरावती विश्वविद्यालय से जुडे प्रा. महेंद्र कुमार राय को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की विश्व के 2 प्रतिशत शोधकर्ताओं में सम्मानपूर्वक स्थान दिया गया है. जिससे शिक्षा और विज्ञान जगत में हर्ष देखा जा रहा है. प्रा. राय को बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगा है. बता दें कि, विदर्भ के अनेक वैज्ञानिकों का गौरवपूर्ण उल्लेख स्टैनफोर्ड विवि ने अपनी सूची में किया है. नागपुर के वीएनआईटी के 8 शोधकर्ताओं का इस सूची में समावेश है.
उनके नाम अरविंद कुमार, कैलास वासेवार, प्रदीप राऊल, बाबासाहेब संकपाल, सचिन मांडवगणे, मनमोहन गोयल, मकरंद बल्लाल और श्रीराम सोनावने का समावेश है. उसी प्रकार नागपुर की प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. नीति कपूर एवं डॉ. आशीष बडीए को भी मानांकन किया गया है.
* जीवशास्त्र में 7 वीं रैंकिंग
प्रो. महेंद्र राय लगातार छठवीं बार इस सूची में सम्मिलित किए गए हैं. उन्होंने 450 शोध पत्र लिखे है. 75 से अधिक पुस्तके रचनेवाले प्रो. महेंद्र राय के नाम सूक्ष्म जीवशास्त्र और नैनो तकनीक के 7 पेटेंट भी हैं. जीवशास्त्र में राष्ट्रीय स्तर पर 7 वीं रैंकिंग रखनेवाले प्रा. डॉ. राय को अब तक रिकॉर्ड 46,029 मानपत्र मिल चुके हैं. उन्हें पोलैंड की नावा फेलोशिप के अलावा भारत के राष्ट्रपति के हस्ते जीवनगौरव पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने 30 से अधिक संशोधकों को पीएचडी उपाधि में मार्गदर्शन किया है. उन्हें यूजीसी बीएसआर फेलोशिप भी मिल चुकी है. वे बायो तकनीक के विभाग प्रमुख रह चुके हैं. स्टैनफोर्ड की ताजा सूची में उनका नाम आने के पश्चात उन्हें बधाई देने का तांता लगा है. देशभर से गणमान्य उनका अभिनंदन कर रहे हैं.





