9 से 11 जनवरी तक जोधपुर में माहेश्वरी महाकुंभ
अंतर्राष्ट्रीय महाअधिवेशन के साथ ग्लोबल एक्स्पो का भी आयोजन

* 27 देशों से सूर्यनगरी जोधपुर में जुटेंगे माहेश्वरी समाजबंधु
* पीएम मोदी सहित अनेकों गणमान्यों की रहेगी गौरवपूर्ण उपस्थिति
अमरावती/दि.21 – आगामी नववर्ष में 9, 10 व 11 जनवरी को राजस्थान के जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाअधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 27 देशों से माहेश्वरी समाजबंधु उपस्थित रहेंगे. सूर्यनगरी के तौर पर विख्यात जोधपुर में आयोजित होने जा रहे माहेश्वरी समाजबंधुओं के इस महाकुंभ को सफल व सार्थक बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है, इस आशय की जानकारी माहेश्वरी संगठन के जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी (तिवसा) द्वारा दी गई.
इस आयोजन के बारे में दैनिक अमरावती मंडल को विशेष तौर पर जानकारी देते हुए जिला माहेश्वरी संगठन के जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी एवं जिला संयुक्त मंत्री रामेश्वर गग्गड ने बताया कि, आगामी 9 से 11 जनवरी के दौरान जोधपुर में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्टीय माहेश्वरी महाअधिवेशन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीत भूतल परिवहन व महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय सांस्कृतिक व पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री अर्जूनराम मेघवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस अवसर पर पद्मभूषण श्रीमती राजश्री बिरला (आदित्य बिरला ग्रुप), एच. एम. बांगर (श्री सीमेंट), राधाकिशन दम्मानी (डी-मार्ट), एस. एन. नुवाल (सोलर इंडस्ट्रीज), विजय मानधनी (माहेश्वरी ब्रदर्स ग्रुप), बी. के. झंवर (टाग्रोस केमिकल्स ऑफ इंडिया), भगवती बलदवा (कार्तिकेय ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज), अभय भूतडा (उद्योजक पुणे), महावीर लोहिया (लोहिया ग्रुप), अरुण लखानी (विश्वराज ग्रुप), विष्णुप्रकाश पुंगलिया (वीपीआरपी लि.), विष्णुकांत भूतडा (शिल्पा मेडीकेअर), आनंद बांगर (श्री पॉलिमर, उज्जैन), रामनिवास मानधनी (श्रीमती मंगला रामनिवास योगेश मानधनी फाउंडेशन) की विशेष उपस्थिति रहेगी.

* आवास निवास हेतु विशेष व्यवस्था
इसके साथ ही माहेश्वरी संगठन के जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी व जिला संयुक्त मंत्री रामेश्वर गग्गड ने दैनिक अमरावती मंडल को इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी 9 से 11 जनवरी तक जोधपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाअधिवेशन में हिस्सा लेने हेतु पहुंचने वाले माहेश्वरी समाजबंधुओं हेतु ऑनलाइन पंजीयन तथा आवास व निवास की सुविधा के लिए एक विशेष लिंक उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही पूरी प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाने के लिए एक मार्गदर्शक वीडियो भी उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही जोधपुर में स्थित अलग-अलग होटलो व रिसोर्ट में समाजबंधुओं की सुविधा एवं पसंद के अनुरुप कमरों की व्यवस्था की जाएगी. इसके तहत दक्षिणांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, उत्तरांचल व पूर्वांचल सहित विदेशों से आनेवाले माहेश्वरी समाजबंधुओं की सहायता के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन क्रमांक भी जारी किए गए है तथा सामाजिक आवास समिति व निजी आंचलिक आवास समिति के पदाधिकारियों व समन्वयकों के साथ संपर्क करते हुए अधिवेशन में शामिल होने के इच्छुक समाजबंधु अपने आवास का अग्रिम आरक्षण करा रहे हैं.
* सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित होने का मिलेगा मौका
सूर्यनगरी जोधपुर में आयोजित होने जा रहे इस तीन दिवसीय महाकुंभ में लगभग 30 अलग-अलग देशों से वास्ता रखनेवाले माहेश्वरी समाजबंधुओं को जहां एक ओर एक-दूसरे के साथ मेल-मुलाकात करते हुए आपसी संपर्को का दायरा बढाने का अवसर प्राप्त होगा. वहीं इसके साथ ही माहेश्वरी समाजबंधुओं को अपने पुरखों की जन्मभूमि में अपने देवी-देवताओं व कुलदेवी के दर्शन, रामदेवरा, ओसियां जी, तनोट माताजी (इंडो-पाक बॉर्डर), करनी माता का चुहों का मंदिर (देशनोक), सालासर बालाजी, खाटू श्यामजी मंदिर (रिंगस), जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर व जोधपुर सहित घोरा की धरती पर रेत के बडे-बडे टीले (घोरे), तेज आंधी के साथ उडती रेत, बडे-बडे किले देखने के साथ ही अपनी संस्कृति को जानने व अपनी सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित होने का अवसर उपलब्ध होगा.
* नामी-गिरामी उद्योजकों व प्रतिभासंपन्न खिलाडियों से मिलने का मिलेगा अवसर
इस तीन दिवसीय माहेश्वरी महाकुंभ में 9 से 11 जनवरी तक माहेश्वरी ग्लोबल एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश के नामी उद्योजकों के 600 से भी अधिक स्टॉल रहेंगे, ताकि माहेश्वरी समाज के युवाओं व नवउद्योजकों को उद्योगों के संदर्भ में तकनिकी जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल सके. इसके साथ ही इस ग्लोबल एक्स्पो में बडे-बडे औद्योगिक घराणों से वास्ता रखनेवाले उद्योगपतियों तथा समाज के प्रतिभासंपन्न खिलाडियों की उपस्थिति को देखने, उनके विचारों को जानने व सुनने का अवसर भी आयोजन में उपस्थित समाजबंधुओं को प्राप्त होगा. साथ ही साथ आयोजन के दौरान रात्रिकाल के समय देश-विदेश से आनेवाले बडे-बडे संगीतकारों व गायकों की उपस्थिति से सजी संगीत रजनी में शामिल होने का भी सभी समाजबंधुओं को अवसर उपलब्ध होगा.
* अमरावती जिले से भी बडी संख्या में समाजबंधु होंगे शामिल
माहेश्वरी संगठन के जिलाध्यक्ष अशोकचंद्र राठी व जिला संयुक्तमंत्री रामेश्वर गग्गड ने आगामी 9 से 11 जनवरी तक जोधपुर में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी महाअधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इस आयोजन में भारत सहित दुनियाभर के 30 देशों से करीब एक लाख के आसपास माहेश्वरी समाजबंधुओं की उपस्थिति रहेगी. जिसे ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी महासभा द्वारा अभी से ही जोधपुर के सभी छोटे-बडे होटलो, रिसोर्ट व धर्मशालाओं को बुक कर लिया गया है. साथ ही 4 जुलाई से इस आयोजन की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है. ऐसे में अपनी विराट जात गंगा के दर्शन करने तथा देश सहित दुनियाभर से आए अपने समाजबंधुओं से मिलने के लिए अमरावती शहर सहित जिले से भी 400 के करीब माहेश्वरी समाजबंधु व महिलाएं इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होनेवाले है. जिन्होंने ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर अभी से ही अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए, ताकि उन्हें जोधपुर में माहेश्वरी महासभा की ओर से चाय-नाश्ते व भोजन-पानी सहित आवास की व्यवस्था की समुचित सुविधा करने की व्यवस्था हो.





