मेन रोड की मरम्मत और ढेर सारे कार्य

सहकार नगर ग्राउंड का डेवलपमेंट

* प्रभाग 7 जवाहर स्टेडियम के नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी का कहना
अमरावती/दि.27 – महापालिका प्रभाग 7 जवाहर स्टेडियम के नवनिर्वाचित भाजपा नगरसेवक श्रीचंद तेजवानी ने कहा कि, कृष्णा नगर-कॉटन मार्केट रोड को जोडनेवाली मुख्य सडक की दुर्दशा हो गई है. खराब रोड से जाना-आना दुश्वार हो गया है. ऐसे में इस मेन रोड की मरम्मत और कई अधूरे विकास कार्य पूर्ण करवाने है. उनकी प्राथमिकता की बात करें, तो यह सर्वप्रथम कराने है. तेजवानी ने कहा कि, मनपा जोन कार्यालय तक सडक खराब हो गई है. मार्केट से जुडे लोगों को इस मार्ग से गुजरते समय रिस्क लेकर चलना पड रहा है. इसलिए उनकी वरियता में सहकार नगर मैदान के डेवलपमेंट का भी मुद्दा है. क्षेत्र में ओपन जिम और मौजूदा बगीचों की मेंटेनन्स के विषय प्राथमिकता से करने है. श्रीचंद तेजवानी ने बताया कि, डफरीन रोड डामर की बनाना है. उस रोड पर बिजली विभाग कार्यालय तक कांक्रीट का काम करवाया था. यह प्रभाग की एक प्रमुख सडक है. इसलिए यहां का कार्य तत्परता से करवाना है.
* साफ-सफाई सबसे अहम
श्रीचंद तेजवानी ने बताया कि, गत चार वर्षों से प्रशासक राज चल रहा था. जिसके कारण अन्य प्रभागों की तरह यहां भी प्रत्येक एरिया में चाहिए जैसी साफ-सफाई का अभाव रहा. जिसके कारण गंदगी का वातावरण है. गंदगी के कारण बीमारियां फैलती है. अत: प्रभागवासियों को गंदगी से निजात दिलाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. जनसहयोग भी उतना ही आवश्यक है. घंटी कटला और कचरे की गाडी नियमित प्रत्येक बस्ती में पहुंचनी चाहिए, इसके लिए भी वे प्रयत्नशील रहेंगे. जहां भी जाओ लोग गंदगी से छुटकारा दिलाने की मांग करते हैं. अत: साफ-सफाई की निश्चित ही रोज समीक्षा होगी और काम होगा. बता दें कि, श्रीचंद तेजवानी सतत दूसरी बार बीजेपी टिकट पर नगरसेवक चुने गए हैं. अपने संगठन बढते कदम का अपनी विजय में महत्वपूर्ण रोल रहने की बात तेजवानी ने आरंभ में ही स्पष्ट कर दी. बढते कदम पूरे वर्ष विविध उपक्रम आयोजित कर समाजकार्यो में अग्रणी रहा है.
* स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ
बीजेपी नेता तेजवानी ने बताया कि, उनके प्रभाग में मनपा अस्पतालों की संख्या सीमित है. ऐसे में स्लम एरिया से स्वास्थ्य सेवाओं की मांग हो रही है. विलास नगर स्थित दवाखाने के अलावा अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना, केंद्र स्थापित करना उनकी कार्यसूची में शामिल है. उन्होंने बताया कि, अभ्यासिका अर्थात वाचनालय स्थापित करना है. इसके लिए जगह की तलाश शुरु है. उन्होंने बताया कि, परिवार में पत्नी कंचन, पुत्र तुषार, पुत्रवधु सौम्या, पौत्र रितिक और बेटी-जंवाई है.

Back to top button