केंद्र की योजना चलाते समय गुणवत्ता रखे

सांसद बलवंत वानखडे का आवाहन

अमरावती /दि. 14 – केंद्र शासन की निधि से जिलास्तर पर विविध योजना चलाई जाती है. यह विकास काम करते समय यंत्रणा द्बारा गुणवत्ता रखने का आवाहन जिला विकास समन्वय व सनियंत्रण समिति के अध्यक्ष सांसद बलवंत वानखडे ने किया.
समिति की सभा जिला नियोजन सभागृह में संपन्न हुई. इस अवसर पर समिति के सहअध्यक्ष सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण तायडे, जिलाधिकारी आशीष येरेकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र , मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, उपवनसंरक्षक अर्जुना, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी बालासाहब बायस, समिति के सदस्य मोरेश्वर वानखडे, प्रतिभा गौरखेडे, मनपा की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक आदि उपस्थित थे .
ग्रामीण क्षेत्र में विविध योजना से सडकों के काम किए जाते है. मातोश्री पगडंडी योजना में लिए जानेवाले काम तसीलदार द्बारा भेंट देकर देखना चाहिए. इन मार्गों की गुणवत्ता रखे जाने के लिए जांच करनी चाहिए. प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की सडकों के लिए काम करनेवाले 5 साल जिम्मेदार ठहराएं जाते रहे तो भी अच्छे दर्जे के काम होने चाहिए. जिले में मेलघाट यह आदिवासी बहुल क्षेत्र है. इस क्षेत्र के काम पर यंत्रणा ध्यान रखे.बाढ के कारण बह जाने से सुविधा का समय समय पर जायजा करना चाहिए. साथ ही वनक्षेत्र के सडक दुरूस्ती के लिए समय पर अनुमति दी जाए और अनुमति बाबात कोई दुविधा रही तो जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने के लिए कहा गया. मेलघाट दुरध्वनी और इंटरनेट सेवा महत्व पूर्ण है. नेटवर्क न रहने से काम होने में दुविधा आती रहने से नागरिकों को परेशान होना पडता है. इस बाबत बीएसएनल द्बारा तत्काल कदम उठाकर इंटरनेट और दुरध्वनी सेवा उपलब्ध करने , डिजिटल इंडिया और अपनी सरकार सेवा केंद्र का काम सभी नागरिकों को उपलब्ध होने का प्रयास करने के निर्देश सांसद बलवंत वानखडे ने दिए.

Back to top button