मैत्रेय की 409 परिसंपत्तियां जब्त

नीलाम कर निवेशकों को लौटायेंगे धन

* हजारों निवेशकाेंं से ठगी
* सजा और जुर्माने में भी बढोतरी
* सीएम फडणवीस का सदन में ऐलान
मुंबई/ दि. 16- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य में निवेशकों के साथ फ्रॉड करनेवाले लोगों और कंपनियों पर अधिक कठोर कार्रवाई एवं कडी सजा का प्रावधान करने की घोषणा कर दी. सीएम ने बताया कि परिसंपत्तियां जब्त कर उसकी नीलामी के लिए अलग से सिस्टम स्थापित होगा. ताकि जल्द से जल्द कार्यवाही हो सके. निवेशकों को उनका धन मिल सके. गृह महकमा संभाल रहे फडणवीस ने कहा कि वर्तमान प्रावधानों में काफी कम सजा और जुर्माने के स्थान पर नया अधिक कडा कानून एवं त्वरित न्याय हेतु प्रयास होगा.
विधानमंडल में अमोल खताल, सुधीर मुनगंटीवार ने मैत्रेय ग्रुप की विविध कंपनियों में प्रदेश के हजारों निवेशकों के करोडों रूपए फंसे होने पर सरकारी कार्यवाही का जवाब मांगा था. गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने सदन को बताया कि मैत्रेय ग्रुप में 2987422 लोगों के करीब 2500 करोड अटके हैं. अब तक 31 केस दर्ज हो चुके हैंं. 56 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है. 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी फरार है. योगेश कदम ने बताया कि आरोपियों की 409 परिसंपत्तियों का पता लगाकर उन्हें जब्त किया गया. कोर्ट में 360 परिसंपत्तियों के मूल्यांकन की अनुमति दे दी है. 70 प्रॉपर्टी की आज कीमत 250 करोड हैं. कंपनी की प्रदेश के बाहर की 1 हजार से अधिक परिसंपत्तियां होने का पता चला है. उन्हें भी ताबे में लेने की प्रक्रिया शुरू है. 8-10 माह में यह कार्यवाही पूरी हो जायेगी.

Back to top button