हिंगोली पुलिस की बडी कार्रवाई
अंतर्राज्य टोली के तीन दबोचे

हिंगोली/ दि. 27- पुलिस ने कमिशन का लोभ बताकर साइबर फ्रॉड का पैसा खाते में ट्रांसफर करने वाली टोली का पर्दाफाश करने का दावा किया है. रविवार रात वसमत शहर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 लाख का माल जब्त किया है. पकडे गये आरोपियों में दो पर तेलंगाना और हरियाणा राज्य में भी अपराध दर्ज रहने की जानकारी पुलिस ने दी. दबोचे गये आरोपियों मनोज ओमप्रकाश शर्मा, प्रल्हाद शंंभुलाल सुवालका तथा मनोज शिवहर स्वामी का समावेश है. उनसे आलीशान कार, दो लैपटॉप, आयपैड आदि जब्त किए गये हैं. यह कार्रवाई एसपी श्रीकृष्ण कोकाटे, अपर एसपी कमलेश मीना के मार्गदर्शन में निरीक्षक मोहन भोसले के दल ने की. सहायक निरीक्षक शिव सांब घेवारे के दल ने बस स्टैंड परिसर में रात 10.30 बजे छापा मारकर आरोपियों को पकडा. वसमत शहर थाने में उनके विरूध्द अपराध दर्ज किया गया है. हिंगोली में साइबर शाखा के पा 20 से अधिक शिकायतें साइबर अपराध की मिली है.





