अंतरराज्यीय अवैध गुटखा तस्करों पर बडी कार्रवाई

65.98 लाख का गुटखा जब्त, 2 गिरफ्तार

यवतमाल/दि.29 जिले में बढती गुटखा तस्करी पर अंकुश लगाने स्थानीय अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय गुटखा तस्करी का खुलासा किया है. इस कार्रवाई के दौरान तेलंगाना से राज्य में अवैध तरीके से लाया जा रहा 65 लाख 98 हजार रुपए का गुटखा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यवतमाल के पुलिस अधीक्षक कुमार चिता ने हाल ही में अवैध गुटखा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे. स्थानीय अपराध शाखा ने गोपनीय सूचना के आधार पर राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 44 पांढरकवडा से आनेवाले यूपी 94 एटी 2305 क्रमांक के आयशर को रोका. तलाशी लेने पर इस वाहन से विभिन्न कंपनियों के 45,92,000 गुटखे का गुटखा जब्त किया गया. पुलिस ने वाहन चालक पिचोड, जि. शिवपुरी, मध्यप्रदेश निवासी मोहन सियाराम यादव (26) व क्लीनर बुध्दा बाबूसिंग परियार (35) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुटखे व ट्रक सहित कुल 65.98 लाख का माल जब्त किया हैं. इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक कुमार चिता व अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक थोरात के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश चवरे के नेतृत्व में सपोनि दत्ता पेंडकर, पोउपनि धनराज हाके, पोउपनि गजानन राजामलु, सुनील खंडागले, सुधीर पांडे, निलेश निमकर, सुधीर पिदुरकर, सलामन शेख व नरेश राउत ने अंजाम दिया.

 

Back to top button