अकोला में बड़ा बस हादसा टला
चालक की सतर्कता से बची 28 छात्रों की जान

* अकोट- हिवरखेड मार्ग की घटना
अकोला/ दि. 3- अकोला जिले में एक बड़ा बस हादसा टल गया,जब एक चलती एसटी बस का ड्राइव शाफ्ट टूट गया. ड्राइवर की सूझबूझ से बस में सवार 28 स्कूली छात्रों सहित सभी यात्री सुरक्षित बच गए. यह घटना अकोट-हिवरखेड रोड पर हुई.
जानकारी के अनुसार, अकोट डिपो की एमएच 40/ एन- 8952 नंबर की बस हिवरखेड से अकोट शहर आ रही थी. अडगांव से लगभग 28 स्कूली छात्र इस बस में चढ़े थे. हिवरखेड-अकोट मार्ग पर अचानक बस का ड्राइवशाफ्ट टूट गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई. हालांकि, सतर्क ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क के किनारे रोक दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक छात्र और अन्य यात्री सड़क पर ही रुके रहे. कई छात्रों को स्कूल पहुंचने में देर हो गई, जबकि कुछ यात्रियों ने अन्य वाहनों से अपना आगे का सफर तय किया. इस घटना ने एक बार फिर एसटी महामंडल के कामकाज पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. यात्रियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मांग की है कि लंबी दूरी की और खराब सड़कों पर चलने वाली बसों की उचित जांच की जानी चाहिए. यात्रियों का कहना है कि अकोला जिले में कई पुरानी बसें चल रही हैं,और कुछ जगहों पर तो बसों के खराब होने के कारण यात्रियों को धक्का लगाने तक की नौबत आ जाती है. यात्रियों और स्थानीय लोगों ने एसटी महामंडल से इस गंभीर मामले पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है. नागरिकों का यह भी आरोप है कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं.





