ऑनलाईन रेलवे बुकिंग के नियमों में 1 अक्तूबर से बडा बदलाव

भारतीय रेलवे का निर्णय

अमरावती/दि.17- ट्रेन से सफर करनेवाले तथा ऑनलाईन रेलवे टिकट बुकिंग करनेवाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी है. भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बडा बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह नया नियम 1 अक्तूबर 2025 से देशभर में लागू होनेवाला है.
बुकिंग विंडो खुलने के 1-2 मिनट बाद ही यात्रियों को निराश होना पडता है. कन्फर्म टिकट मिलता ही नहीं है. वेटिंग की सूची भी लंबी रहती है. साथ ही वेटिंग टिकट क्लीयर होने की भी संभावना दिखाई नहीं देती है. हर दिन लाखों यात्री यह अनुभव लेते है. संबंधित कर्मचारियों से बे वजह हाथ मिलाकर कुछ दलाल, एजंट आरक्षण प्रणाली में घूसखोरी करते है और इसी कारण बुकिंग विंडो खुलते ही आम यात्रियों को निराश होना पडता है. उसी यात्री को दलाल से चाहिए उस शहर और तारीख की ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलती है. इस बाबत अनेक बार यात्री और जनप्रतिनिधियों की शिकायते होती है. इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रख भारतीय रेलवे ने ऑनलाईन रेलवे टिकट बुकिंग नियम में बदलाव किया है. रेलवे के नए नियमानुसार अब 1 अक्तूबर 2025 से बुकिंग विंडो खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल आधार प्रमाणिकरण किए यात्री ही टिकट बुक कर सकेंगे. रेलवे स्टेशन के पारंपारिक कम्प्युटराईज पीआरएस काउंटर से टिकट बुकिंग के नियमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

Back to top button