मकरंद पाटिल अब प्रदेश के नये कृषि मंत्री !

कोकाटे से लिया गया विभाग

* अजीत पवार द्बारा निर्णय कर लेने का दावा
मुंबई./ दि. 23- विवादों से घिरे प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के स्थान पर मकरंद पाटिल को कृषि मंत्री बनाए जाने का दावा आज दोपहर प्रमुख मराठी न्यूज चैनल ने किया. खबर में यह भी दावा किया गया कि कोकाटे को अब सहायता और पुनर्वास विभाग सौंपा जायेगा. हालांकि कोकाटे ने खाता बदल पर नाराजगी पार्टी के पास व्यक्त कर दी है. किंतु यही व्यवस्था है जिसमें प्रदेश मंत्री मंडल में बदलाव नहीं करना पडेगा.
न्यूज चैनल के समाचार के अनुसार राकांपा सर्वेसर्वा और उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने राकांपा नेता माणिकराव कोकाटे का विभाग बदलने का निर्णय कर लिया है. कोकाटे के विवादास्पद बयानों और कृति से राज्य सरकार की नाहक फजीहत हो रही थी. उनका हाल ही में एक वीडियों वायरल हुआ था. जिसमें विधानमंडल के अंदर मोबाइल हैंडसेट पर रमी खेलते दिखाई दिए थे. उसी प्रकार कोकाटे के कुछ बयान भी चर्चा में रहे. अत: कोकाटे के कृषि मंत्री पद से त्यागपत्र की मांग जोर पकड रही थी. ऐसे में खाता बदल की संभावना खबर में बताई गई है.

Back to top button