मिट्टी का शिवलिंग बनाएं कार्यशाला

श्रावण माह के पावन अवसर पर विशेष कार्यशाला

* श्री विठ्ठलानंद सरस्वती फिरता वाचनालय का आयोजन
अमरावती /दि.6 – स्थानीय श्री विठ्ठलानंद सरस्वती फिरता वाचनालय द्वारा कक्षा 1 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए श्रावण मास के अवसर पर मिट्टी का शिवलिंग बनाए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला आगामी रविवार 10 अगस्त को कंवर नगर के पास अंबिका नगर स्थित श्री गणेश मंदिर संस्था में आयोजित होगा.
आगामी रविवार 10 अगस्त को दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला में शामिल होनेवाले प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजकों द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा. इस कार्यशाला में हिस्सा लेने हेतु शुक्रवार 8 अगस्त शाम 5 बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा. इस समय के उपरांत किसी भी प्रकार का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस कार्यशाला में शिवलिंग के निर्माण हेतु मिट्टी व पानी आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पानी के उपयोग हेतु मग, बाल्टी, कपड़ा जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रतिभागियों को अपने साथ लाना होगा. साथ ही प्रतिभागियों को शिवलिंग पूजन हेतु हल्दी, कुमकुम, चंदन, अगरबत्ती, हार, फूल, आरती की थाली, नैवेद्य (प्रसाद) आदि पूजा सामग्री एवं शिवलिंग सजावट हेतु आवश्यक सामग्री भी साथ लाना होगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजकों ने पंजीकरण हेतु सुनील पांडे (9372791943), सुधीर देशमुख (9423125128), अंकुर बर्डे (8669160929), श्री अग्निहोत्री (9970788199) व चांदूरे काका (9421790224) से संपर्क करने का आवाहन किया है.

Back to top button