जीएसटी 2.0 को अधिक सरल, न्यायसंगत बनाएं

केंद्रीय बजट से अमरावती के उद्यमियों, व्यापारियों की बडी अपेक्षाएं

* अमरावती में कर सलाहकारों द्वारा वित्त मंत्री से उम्मीद
अमरावती/दि.23 – देश की खजांची निर्मला सीतारामन आगामी 1 फरवरी को आम बजट प्रस्तुत करने जा रही है. साउथ ब्लॉक में बैठकों के दौर शुरु है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थसंकल्प संदर्भ में वित्त मंत्री और राज्य मंत्री और अफसरान से महत्वपूर्ण विचार-विनिमय किया है. ऐसे में देश के उद्योग जगत और व्यापारियों की करों में राहत सहित नाना प्रकार की आशा-अपेक्षाएं बजट को लेकर व्यक्त हो रही है. इसी कडी में अमरावती मंडल ने अपनी व्यापार हितैषी परंपरा के अनुसार यहां के उद्योगपतियों, व्यापारियों, व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से अर्थसंकल्प 2026-27 को लेकर उनकी आशा-अपेक्षाओं के विषय में चर्चा की, तो अनेक प्रकार की उम्मीदे सामने आई. खास कर निर्मला सीतारामन का पिछला अर्थसंकल्प अभूतपूर्व रहने के कारण कर सलाहकारों से लेकर व्यापार जगत तक बजट संबंधी अपेक्षाएं खुलकर सामने आ रही है. मार्केट आशा से लबालब है. विशेष कर अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के आलोक में मार्केट को कई नई सुविधाएं, रियायतें की उम्मीद जागी है. ‘अमरावती मंडल’ ने युवा से लेकर अनुभवी उद्यमियों से चर्चा लगातार जारी है. इस कडी में अनेक कर सलाहकारों ने अमरावती मंडल के मंच से देश की वित्त मंत्री से विशेष अपेक्षाएं व्यक्त की हैं. उनका मानना है कि, जीएसटी 2.0 अधिक सरल, न्याय संगत और व्यावहारिक बनाया जाना चाहिए. सप्लायर की गलती के कारण खरीददार को दंडित न किया जाए.

 

 

Back to top button