ग्रीन बिल्डिंग की संकल्पना को अपना कर घरो को साकार करे
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का प्रतिपादन

* क्रेडाई अमरावती का बेस्ट बिल्डिंग अवार्ड समारोह
अमरावती /दि.9– क्रेडाई ऐसी संस्था है जो हमेशा ही निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी रहती है. क्रेडाई के सहयोग से आयोजित यह स्पर्धा अपने ही क्षेत्र में हेल्दी कंपटीशन करवा कर शहर के बिल्डरो में नवनिर्माण के प्रति सकल्पनाओं को प्रोत्साहित करती हैें. जिस प्रकार की लडाई ने पुराने शहर को नई आइएम दी है. उसी प्रकार आनेवाले समय में मनपा की ओर से ग्रीन बिल्डिंग का इस्तेमाल करनेे वाले बिल्डरोे को भी हेल्दी कंपटीशन में उतारने का मौका देगी. मनपा का यह प्रयास आने वाले समय में शहर का नक्शा बदलने में कारगर साबित होगा. ज्यादा से ज्यादा लोग ग्रीन बिल्डिंग कीे संकल्पना को अपना कर अपने घरो का साकार करने का प्रयास करे. ऐसा प्रतिपादन मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने किया.
स्थानीय गर्ल्स हाइस्कूल चौक स्थित होटल ग्रैंड महफिल इन के रूबी हॉल में बुधवार को क्रेडाइ की ओर से बेस्ट बिल्डिंग अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे विशेष अतिथी के रूप में बोल रही थी. कार्यक्रम में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर महेश डांगे, क्रेडाइ के अध्यक्ष राजन पाटिल, सचिव श्रीकांत धमार्ले,अनिल विघे, स्ट्रक्चरल इंजिनियर एन. रेड्डी क्रेडाइ के पूर्व अध्यक्ष निलेश ठाकरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहां कि जब अमरावती के पूराने शहर का मुआयना करते हैं तो वहा एक संघ नजर आता हैं. हर एक इमारत एक दुसरे की परछाई नजर आती हैं. जबकि समय के साथ शहर का विस्तार हुआ हैं. और बढती जनसंख्या के लिए पूराने शहर के बाहर भी निर्माण कार्य होने लगे हैे. जिसमें अब विविधता दिखाई देती हैं. इतिहास हो या वर्तमान या फिर भविष्य इसमें इमारत कांक्रीट रहती हैें. क्योकि वहीं हमें इतिहास के पन्नो से जोडने का प्रयास करती हैं. इसलिए घर के बदलते स्वरूप में समय के साथ बदलाव जितना जरूरी हैं उतना ही पर्यावरण संर्वधन का जिम्मा उठाना जरूरी हैं. बिल्डरों द्वारा निवासी व कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण करते समय अगर पार्किंग की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाए तो आने वाले समय में कम जगह में ज्यादा से ज्यादा पार्किंग कर शहर के सौंदर्य को और भी निखारा जा सकता हैं.
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन तथा मान्यवरो के स्वागत सत्कार से की गई. कार्यक्रम की प्रास्तवना क्रेडाइ अध्यक्ष राजन पाटिल ने रखते हुए विगत 16 वर्षो से जारी इस स्पर्धा के संदर्भ में जानकारी दी. स्पर्धा में कुल 22 बिल्डरो ने सहभाग लिया जिनमें से चुनिंदा लोागे को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आशीष दुधे, श्रीकांत धमार्ले ने किया. तथा आभार सचिव श्रीकांत धमार्ले ने माना. स्पर्धा कें परिक्षक के तौर आर्किटेक्चर हर्षल वाकोडे, कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, एन. प्रकाश रेड्डी ने भूमिका निभाई. अभियंता दिवस के उपलक्ष मे हर साल क्रेडाइ की ओर से यह आयोजन किया जाता हैं. जिसमें सितंबर माह में बिल्डरों द्वारा तैयार किए गए. बिल्डिंग स्ट्रक्चर का परिक्षण करने के पश्चात विविध पुरस्करो से नवाजा जाता हैं.
* यह रहे पुरस्कार के विजेता
क्रेडाइ की ओर से इस वर्ष बंगला कमर्शियल अर्पाटमेंट के लिए पुरस्कर प्रदान किए गए. जिसमे बंगलो में दिलीप व अश्विन दाभाडे द्वारा संचालित दाभाडे एसोसिएट को प्रथम व कपिल आडे व मंदार गोल्हर के विधी डेवलपर्स को द्बितीय, कमर्शिसल कैटेगरी में सचिन वानखेडे, सुशील पडोले व कपिल आडे के एस. आर बिल्डर को प्रथम, अंकुश चिंतावर के वसावी वेंचर्स को द्बितीय, अर्पाटमेंट कैटेगरी में लक्ष्मीकांत व दीपक जोशी के जोशी बिल्डर्स एंड एसोसिएट को प्रथम तथा विजय परांनजपे के विजय इस्टेट एलएलपी को द्बितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके अलावा सृष्टि इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक शैलेश वानखेडे तथा सुदीप पेठे को प्रोत्साहन पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन सभी विजेताओं को अतिथियोे के हाथों ट्रॉफी, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सभी का सह परिवार सम्मान किया गया.





