राजकमल पुल के लिए 50 करोड की तत्काल व्यवस्था करें
शहर विकास के लंबित कार्यो को गति दें

* विधानसभा में विधायक रवि राणा की जोरदार मांग
नागपुर / दि. 12 – विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन में पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान बुधवार 10 दिसंबर को अमरावती के विधायक रवि राणा ने शहर के लंबे समय से लंबित और महत्वपूर्ण विकास कार्यो का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि राजकमल चौक के पुराने रेलवे पुल के पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक 50 करोड रूपए में से 17 करोड रूपए मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस ने मंजूर किए. विधायक रवि राणा ने शेष राशि तुरंत मंजूर करने की सदन में ठोस मांग की.
राजकमल पुल खतरनाक, पुननिर्माण को गति देना अत्यावश्यक . विधायक राणा ने विधानसभा में कहा कि अमरावती शहर के मध्यवर्ती हिस्से में स्थित राजकमल चौक अत्यंत भीडभाड वाला क्षेत्र है. पुल कई दशकों से पुराना होने के कारण अब खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिससे यातायात को भारी परेशानी हो रही है.
विधायक रवि राणा ने कहा कि पुल गिराकर नया बनाने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने 17 करोड की निधि मंजूर की है. लेकिन बाकी की राशि तुरंत उपलब्ध हुई तो काम तेजी से पूरा होगा.
महानगरपालिका मुख्य इमारत का पुनर्विकास
* प्रशासन एक ही छत के नीचे
50 वर्ष से अधिक पुरानी नगरपालिका इमारत जर्जर होने के कारण विभिन्न विभाग अलग- अलग इमारतों में कार्यरत है. इससे नागरिकों और कर्मचारियों को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पडता है. विधायक रवि राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नई भव्य इमारत का प्रस्ताव तैयार है और पीएमसी भी तय हो चुकी है. इस इमारत के लिए 100 करोड रूपए की मांग राणा ने संदर्भ में की है. रवि राणा ने कहा कि अमरावती शहर को आधुनिक और सुगम प्रशासन की जरूरत है. एक सुंदर और भव्य नगरपालिका भवन खडा होना चाहिए.
* छत्री तालाब परिसर के गार्डन विकास के लिए 20 करोड की जरूरत
विधायक राणा ने विधानसभा में कहा कि ब्रिटिशकालीन छत्री तालाब और वडाली तालाब परिसर अमरावती के सौंदर्य का केंद्र है. यहां घूमने के लिए बडी संख्या में नागरिक आते है. इसमें पहले ही 30- 40 करोड रूपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन कुछ कार्य अभी भी लंबित है. विधायक रवि राणा ने मांग करते हुए कहा कि वडाली और छत्री तालाब के सौंदर्यीकरण के 20 करोड मिल जाएं तो छत्री तालाब का आधुनिक गार्डन पूरी तरह विकसित हो जाएगा.
दो वर्षो से लंबित डीपी प्लान तुरंत घोषित करें
* अमरावती शहर के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण डीपी प्लान दो वर्षो से लंबित है. जिसके कारण कई सरकारी आरक्षण, नगरपालिका परियोजनाएं, सांस्कृतिक भवन, मुख्य सडकें और बुनियादी ढांचे की प्रक्रिया अटकी हुई है. गृहनिर्माण एवं नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे साहब ने इस मुद्दे को तत्काल हल करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि डीपी प्लान घोषित हुआ तो शहर के लंबित कामों को गति मिलेगी.
* गोपाल नगर अंडरपास के लिए 5 करोड की मांग
विधायक रवि राणा ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेलवे विभाग ने गोपाल नगर अंडरपास का कार्य पूरा किया है. लेकिन नगरपालिका की तरफ के काम अभी लंबित है. इसलिए इसके लिए 5 करोड की व्यवस्था करना आवश्यक है.





