मतदाता सूची में तत्काल सुधार करें
राकांपा के शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख की मांग

अमरावती /दि.2 – महानगर पालिका द्वारा विविध प्रभागनिहाय मतदाता सूची घोषित की गई है. इस मतदाता सूची में बडे पैमाने पर घोटाला हुआ है. जिसे तत्काल दुरुस्त कर मतदाता सूची को प्रभागनिहाय दोबारा घोषित करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट ने की है.
कल सोमवार 1 दिसंबर को मनपा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी के शहराध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख ने कहा कि, मनपा द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में बडे पैमाने पर गडबडी है. एक प्रभाग के मतदाताओं का नाम दूसरे प्रभाग में शामिल किया गया है. इसके कारण केवल इच्छुक उम्मीदवार ही नहीं अब मतदाताओं में भ्रम निर्माण होने लगा है. शहर के सुयोग कॉलोनी, विद्या कॉलोनी, संयुक्त हॉस्पिटल, कोट परिसर जैसे इलाकों का प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम में समावेश किया है. जबकि इन मतदाताओं का अन्य प्रभाग में समावेश है. इसलिए इन मतदाताओं को उनके मूल प्रभाग में शामिल करने मतदाता सूची को दुरुस्त किया जाए. पश्चात दुरुस्त मतदाता सूची जारी कर उस पर आपत्तियां मांगी जाएं.
मनपा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के मंगेश भटकर, निखिल देशमुख, प्रफुल्ल डोंगरे, रोशन कडू, दिलीप वर्हाडे, प्रथमेश कोचराम, सतीश चरपे, अजीत कालबांडे, विशाल बोरखडे, अक्षय ढोले, सईदभाई के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.





