कोरा करो सातबारा, नहीं तो सरकार के बजाएंगे बारह
पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने दिया नया नारा

अमरावती /दि.30- प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने किसानों, खेतीहर मजदूरों व दिव्यांगों की मांगो को लेकर जारी माह के दौरान ही गुरुकुंज मोझरी में आठ दिनों का अन्नत्याग आंदोलन किया था और सरकार द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद अपने आंदोलन को स्थगित किया था. परंतु अब तक उन तमाम मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है. जिसके चलते आंदोलन की भूमिका पर अडीग रहते हुए अब बच्चू कडू ने आगामी 7 जुलाई से 138 किलोमीटर की पदयात्रा शुरु करने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर बच्चू कडू ने एक नया नारा देते हुए घोषणा की है कि, अगर सातबारा को कोरा नहीं किया जाता है, तो राज्य सरकार के ‘बारह’ बजाए जाएंगे.
अपने आंदोलन के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, आगामी 7 जुलाई को देश के प्रथम कृषि मंत्री रह चुके शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के जन्मगांव पापल से पदयात्रा का प्रारंभ होगा. जो दोनद, उंबर्डा बाजार, लोही, तरणोडी, मानकी, तलेगांव, दारव्हा, वलसा, लाखखिंड, तिवरी, चिरकूटा, तुपटाकली, वसंतनगर, काली दौलत, मालकिन्ही व गुंज गांवों से होते हुए 14 जुलाई को यवतमाल जिले के चिलगव्हाण अंबोडा गांव पहुंचेगी. जहां पर साहेबराव कोरपे नामक किसान की आत्महत्या को सबसे पहली किसान आत्महत्या के तौर पर सरकारी दस्तावेजों में दर्ज किया गया था. इन सात दिनों के दौरान 138 किलोमीटर की दूरी को पदयात्रा के जरिए पार किया जाएगा और किसानों के सातबारा को कोरा करने के संबंधित मांग उठाई जाएगी. इस बारे में पूर्व मंत्री बच्चू कडू का कहना रहा कि, यह केवल एक राजनीतिक व्यक्ति की पदयात्रा नहीं है, बल्कि किसानों व खेतीहर जनता के लिए शुरु किया जा रहा जनआंदोलन है. जिसके जरिए राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा.





