नेहरू मैदान तत्काल कचरा मुक्त करें

कलेक्टर ने दी 48 घंटे की डेडलाइन

अमरावती/ दि.14 – महापालिका कार्यालय बनाए जाने के कारण चर्चा में आए नेहरू मैदान को अगले 48 घंटे के अंदर साफ सुथरा करने के निर्देश जिलाधीश आशीष येरेकर ने दिए हैंं. मैदान के कचरायुक्त होने से बीमारियां के साथ पर्यावरण की समस्या भी उठ रही थी. ऐसे में कलेक्टर ने आज अर्जेंट आदेश जारी किए हैं.
13 हजार वर्गमीटर क्षेत्र
आदेश के अनुसार शहर के सीट नं. 55 ए प्लॉट नं. 1/1 नेहरू मैदान में 13627.81 वर्गमीटर क्षेत्र में बडे प्रमाण में कचरा डाला जा रहा है. जिससे लोगों का स्वास्थ्य खतरे में पडा है. महामारी फैलने की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी इस प्रकार की जानकारी कलेक्ट्रेट को दी थी. अत: जिलाधीश ने तुरंत कचरा हटाकर वहां दवाईयों का छिडकाव करने के भी निर्देश दिए. कचरा हटाने की संपूर्ण प्रक्रिया अगले 48 घंटों में पूर्ण कर देने के निर्देश है. उसी प्रकार जिलाधीश ने आइंदा इस मैदान पर कचरा न होने देने आवश्यक उपाय योजना करने कहा है.

Back to top button