मालेगांव मामले के आरोपी को फांसी दे

शक्ति महाराज की राज्य सरकार से मांग

अमरावती/दि.22 – राज्य के मालेगांव में एक मासूम बच्ची पर दुराचार की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मामले में आरोपी को फांसी की सजा दिए जाने की मांग पूरे देश में की जा रही है, ऐसे में अमरावती के डॉ. श्रीश्री 1008 महाशक्ति पीठाधिश्वर श्री शक्तिजी महाराज, श्री महाकाली माता शक्तिपीठ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तथा सभी सांसद, विधायकों से गुहार लगाई है कि इस मामले में आरोपी को कडी सजा तत्काल दी जाए. उसे फांसी के अलावा अन्य कोई सजा न दी जाए. शिघ्र ही मांग पूर्ण न की गई तो नागरिकों के साथ मालेगांव पहुंचकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी शक्ति महाराज ने सरकार को दी है.

Back to top button