मल्लिका फैशन एन्ड लाइफस्टाईल प्रदर्शनी में पहले ही दिन भारी भीड
ग्राहको का उत्स्फूर्त प्रतिसाद, आज खरीदारी का अंतिम मौका

अमरावती/दि.24 – मधअय भारती की सुविख्यात प्रदर्शनी का शहर में आगमन हो चुका है. बुधवार 24 दिसंबर तक चलने वाली मल्लिका फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन में पहले ही दिन से ग्राहकों की भीड उमड रही है. यहां से खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को कहना है कि यह एग्जीबिशन न केवल फैशन बल्कि लाईफ स्टाईल को अपडेट करने का एक महाखजाना हैं.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय गर्ल्स हाइस्कूल चौक स्थित होटल महफिल इन में मंगलवार 23 दिसंबर से मल्लिका फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया है. इस एग्जीबिशन का उद्घाटन डॉ. पूजा चव्हाण, सलोनी तिवसकर, मनीषा घुरडे, रितिका कानडलकर, आदिति जाधव, रूचि ककरानिया, रश्मि जाजोदिया व पूजा वानखेडे के हाथों फीता काटकर किया गया. उद्घाटन पश्चात सभी ने इस एग्जीबिशन को भेंट दी. साथ ही स्टॉलधारको के साथ चर्चा कर खरीदारी का आनंद लिया. आयोजक प्रतिमा सबलोक ने कहा कि शहर के नागरिकों की डिमांड पर मल्लिका फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है. उनके अनुरोध पर ही हर सीजन में अवगत करवाया जाता है और उन्हें खरीदारी का लुफ्त उठाने का मौका देते है. इस बार भी यह एग्जीबिशन ग्राहकों के अनुरोध पर शहर में आयोजित की गई है. जिसे ग्राहकों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिल रहा है. इसके लिए एग्जीबिशन के आयोजकों ने ग्राहकों का आभार व्यक्त किया. एग्जीबिशन में देश के नामी गिरामी डिजाइनर्स के विविध कलेक्शन एक ही मंच पर दिखाई दे रही हैं. उसके द्बारा तैयार किये गये आकर्षक व अनोखे आउटफिट व डेकोर कलेक्शन को ग्राहक बेहद पसंद कर रहे है. प्रदर्शनी में नागपुर , अकोला, नाशिक, अमरावती, पटना जैसे शहरों में भी मल्लिका फैडशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन को बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है. यहां कलेक्शन, एपारल, ज्वेलरी, फुटवेअर, फैशन एसेसरीज के साथ अन्य वैरायटी उपलब्ध हैं. इसके साथ एम्बेलिश बाय नवीन – न्यू दिल्ली, लेवल शान-पुणे, किलकारी-पुणे, एचवीएम फैशन जयपुर, बालाजी हैद्राबाद, मारूती हॅन्डीक्राफ्टस-गुजरात, सोनी आर्ट ज्वेलरी, हाउस ऑफ मिराकी जैसे ब्रान्ड यहां उपलब्ध करवाये गए हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने भी आयोजक प्रतिमा सबलोक की भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस प्रकार के एग्जीबिशन निरंतर आयोजित करने चाहिए. ताकि शहरवासियों को अन्य शहरों के कलेक्शन एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकते हैं. मंगलवार 23 दिसंबर से आरंभ इस दो दिवसीय प्रदर्शनी का बुधवार 24 दिसंबर को आखरी दिन है. इस दिन सुबह 10 से रात 10 बजे तक चलनेवाली प्रदर्शनी को एक बार भेट देने के साथ ही खरीदारी का लुफ्त उठाने की अपील आयोजकों ने की हैं. इस प्रदर्शनी के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए 830822511 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.





