बिजुधावडी के पास मामा का ढाबा को पेट्रोल डालकर फूंक डाला
रेत तस्करों ने दिया घटना को अंजाम

* 25 लाख रुपए का नुकसान, सभी आरोपी फरार
धारणी/दि.18 – धारणी से 15 किमी दूरी पर स्थित बिजुधावडी से अकोट रोड पर स्थित मामा का ढाबा नामक ढाबे को कुछ युवकों ने पेट्रोल डालकर जला दिया. इस घटना में पूरा ढाबा जलकर राख हो गया. यह घटना सोमवार 16 जून की रात 9.30 बजे के दौरान घटित हुई. ढाबा जलाने वाले युवक रेत माफिया बताये जाते है. आगजनी की इस घटना में एक आदिवासी महिला और एक युवक भी झुलस गया. ढाबा संचालक का करीबन 25 लाख का नुकसान हो गया. इस आग से कार, स्कूटी, फर्निचर सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक बिजुधावडी गांव के पास श्रीकांत जयस्वाल का ढाबा है. ढाबा संचालक श्रीकांत जयस्वाल से गडगामालूर निवासी 5 रेती के व्यापारियों ने गडगा नदी से रेत का यातायात करने की जानकारी देने के संदेह में उससे विवाद किया. इस विवाद के चलते पत्नी और साले के साथ मारपीट की. इस विवाद में संतप्त हुए युवकों ने ढाबे के सामने खडी कार और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया. ढाबा और घर एक ही स्थान पर रहने से आग ने ढाबे को भी अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया. इस आग से ढाबे सहित घर की जीवनाश्यक सामग्री, बर्तन, फर्निचर, फ्रिजर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. ढाबे पर सिलेंडर का विस्फोर्ट होने से आग ने भीषण रुप धारण कर लिया था. इस आग से ढाबा संचालक श्रीकांत जयस्वाल का 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. श्रीकांत जयस्वाल ने धारणी थाने में मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने गडगामालूर निवासी आरोपी गजानन पाटिल,पवन पाटिल, उत्तम पाटिल, बाला पाटिल और राजा पाटिल पर बीएनएस की धारा 109, 118 (अ), 324 (6), 126 (सी), 125, 189 (2), 191 (2), 191 (3), 190, 351 (2), 351 (3) (4), 25 के तहत मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार बताये जाते है.
* 7 साल से शुरु है यह ढाबा
बिजुधावडी से गडगामालूर के दौरान शिरपुर निवासी श्रीकांत जयस्वाल नामक व्यक्ति ने 7 वर्ष पूर्व मामा का ढाबा शुरु किया था. इसी ढाबे के आधार पर वह अपने परिवार का पेट भरता है. सबकुछ ठीक रहते गडगामालूर के युवकों ने संदेह के आधार पर उससे विवाद किया और इस विवाद के चलते ही यह घटना घटित हुई.





