सडक हादसे में ममेश माथनकर की मौत
अचलपुर से चांदूर बाजार मार्ग पर हुई दुर्घटना

अमरावती/दि.19 – अमरावती आकाशवाणी में निवेदक के रूप में कार्यरत ममेश माथनकर (52) की अचलपुर से चांदूर बाजार मार्ग पर कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना चांदुर बाजार मार्ग के कुरलपूर्णा स्थित पावर हाउस के सामने सोमवार की देर रात हुई.
मृतक ममेश माथनकर अमरावती आकाशवाणी में निवेदक के रूप में कार्यरत थे. सोमवार को वे अपने मूल गांव धामणगांव गढी गए हुए थे. रात में आशीष आगरकर के साथ वे कार से अमरावती लौट रहे थे. अचलपुर से चांदुर बाजार की तरफ आते समय कुरलपूर्णा के पास पावर हाउस के सामने उनकी कार सडक किनारे पेड से टकरा गई. दुर्घटना के समय ममेश माथनकर चालक की बगलवाली सीट पर बैठे थे. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ममेश माथनकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल चांदुर बाजार के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से अमरावती रेफर किया गया. लेकिन उपचार के दौरान कुछ ही समय में उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





