फर्जी फोन पे अॅप से कपडा व्यवसायी को ठगनेवाला गिरफ्तार
बिजिलैंड के व्यापारी को ठगा था जालसाज ने

* क्राईम ब्रांच दल की कार्रवाई
अमरावती/दि.24 – ऑनलाइन भुगतान के नाम से व्यापारी को ठगनेवाले जालसाज को क्राईम ब्रांच के दल ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वाहेद नगर निवासी उमेर मिर्जा उर्फ मिर्जा जफर बेग (36) हैं.
बता दें कि नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले बिजिलैंड मार्केट के कपडा व्यवसायी पंकज तोलानी की दुकान पर उमेर मिर्जा 8 जनवरी को अपने एक साथी के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर कपडा खरीदी करने के लिए गया. उमेर ने दुकान से जिन्स पैंट और शर्ट खरीदे और 13 हजार 710 रुपए का भुगतान फोन- पे के माध्यम से करने का दिखावा किया. झूठा संदेश बताकर वह कपडे लेकर वहां से रफू चक्कर हो गए. अपने साथ धोखाधडी होने का पता चलने पर पंकज तोलानी ने नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की. इस प्रकरण की जांच नांदगांव पेठ पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण, सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, सतीश देशमुख, फिरोज खान, मंगेश लोखंडे, प्रशांत मोहोड, नाजीमुद्दीन सैयद, रंंजीत गावंडे, सायबर के निखिल माहुरे कर रहे थे. मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने उमेर मिर्जा को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब घटना की कबुली देते हुए यह काम उसने अपने साथी हैदरपुरा निवासी नावेद फजल उर्फ सोनू शहा के साथ मिलकर करने की जानकारी दी. उमेर का साथी फरार बताया जाता है. दोनों आरोपियों ने युट्यूब से फेक फोन पे अॅप डाउनलोड किया, पश्चात उन्होंने मार्केट में सामान खरीदी किया. इससे पेमेंट होने का मैसेज संबंधित को जाता हैं. प्रत्यक्ष में व्यापारी के खाते में पैसे जमा नहीं होते.
* अनेक स्थानों पर इस्तेमाल
संदिग्ध उमेर मिर्जा और नावेद फजल ने इस फर्जी फोन-पे अॅप का 60 से 70 स्थानों पर इस्तेमाल कर व्यापारियों के साथ धोखाधडी की रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच के दल को प्राथमिक जांच में मिली हैं. निरीक्षक संदीप चव्हाण ने बताया कि अनेक मामलो में राशि कम होने से पीडितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई.





